उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन - sp workers protest in lucknow

यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओंं ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगी शिक्षा और निजीकरण के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और डीएम को ज्ञापन सौपा.

लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.
लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

By

Published : Sep 14, 2020, 6:00 PM IST

लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन की तलाश में जोर-शोर से जुट गई है. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर सपा यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करके डीएम को ज्ञापन सौपा.

किसानों की समस्या, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण और भ्रष्टाचार के विरोध में समाजवादी पार्टी के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया. राजधानी लखनऊ में कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और अपना विरोध जताया.

समाजवादी पार्टी की यूथ विंग के बैनर तले होने वाले इस प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा.

गौरतलब है कि इन दिनों बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उत्तर प्रदेश में चरम सीमा पर है. ऐसे में योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सोमवार को राजधानी में सपाइयों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जताया.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकीः गोरखपुर से लखनऊ जा रही बस गड्ढे में पलटी, 18 यात्री घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details