उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: सपा की महिला नेता और कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की - woman sp leader handed over memorandum to governor

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा की महिला नेताओं और महिला कार्यकर्ताओं ने खराब कानून व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन किया. महिला सपा नेता ने कहा कि प्रदेश में लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है और सरकार इन घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम साबित हुई है.

धरना प्रदर्शन.
धरने पर बैठी महिला सपा नेता और कार्यकर्ता.

By

Published : Dec 8, 2019, 3:18 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी की महिला विंग ने यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अपना विरोध जताया. इस दौरान हाथों में तख्तियां पकड़े महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उन्नाव समेत तमाम जगह पर हो रहे रेप और महिलाओं के प्रति हमले की घटनाओं पर सूबे की योगी सरकार को जमकर घेरा.

सपा की महिला नेता और कार्यकर्ताओं ने दिया धरना.

भाजपा पर साधा निशाना
पूर्व सपा एमएलसी डॉ. मधु गुप्ता ने कहा कि देश की आधी आबादी पूरी तरह से परेशान है.आए दिन महिलाओं के साथ अलग-अलग शहरों में दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटनाएं सामने आ रही हैं. सरकार दुष्कर्म के आरोपियों को सजा देने में असफल है, जिसके कारण प्रदेश की बहू बेटियों में आक्रोश है.

भाजपा पर निशाना साधते हुए डॉ. मधु गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक तरफ प्रदेश को आगे बढ़ाने की बात करते हैं. दूसरी तरफ आधी आबादी यानी कि महिलाएं प्रदेश में असुरक्षित महसूस कर रही हैं ऐसे में क्या प्रदेश आगे बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप मामला: राजधानी में सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला

जानें सपा प्रवक्ता ने क्या कहा
सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती घटनाओं के विरुद्ध समाजवादी पार्टी अपना विरोध दर्ज करा रही है. रोजाना दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है. आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिसको लेकर सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. साथ ही प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें योगी सरकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details