उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: सपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की एक और सूची, इन लोगों को मिली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके तहत प्रदेश में जिलों में जिलाध्यक्षों को नियुक्त किया जा रहा है. नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से आमजन में समाजवादी विचारधारा फैलाने की अपील की जा रही है.

etv bharat
सपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की एक और सूची.

By

Published : Dec 15, 2019, 9:30 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसके चलते रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने तीन और जिलों के जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है.

सपा ने जारी की जिलाध्यक्षों की एक और सूची.

उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन मजबूत करने के लिए समाजवादी पार्टी ने महीनों से भंग चल रही जिला इकाई को नवम्बर महीने के अंत में बहाल किया था, जिसके तहत कई जिलों के जिलाध्यक्ष घोषित भी किये गए थे.

नेताओं को सौंपी गई जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी
रविवार को यूपी के तीन और जिलों के नेताओं को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस लिस्ट में शाहजहांपुर के जमीनी नेता माने जाने वाले तनवीर अहमद को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया. सीतापुर से छत्रपाल सिंह और चंदौली जिले से सत्यनारायण राजभर को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई.

इसे भी पढ़ें- घुसपैठियों को नहीं दे सकते शरणार्थियों जैसा सम्मान, दोनों में करना होगा भेद: स्वामी प्रसाद मौर्या

सूची जारी होने के साथ ही सभी जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिए गए हैं और 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को फिर से सत्ता में लाने के लिए आम जन तक समाजवादी विचारधारा फैलाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details