उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

MLC चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने की 4 नेताओं पर कार्रवाई, दिखाया बाहर का रास्ता - sp president akhilesh yadav

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व एमएलसी सहित 4 पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इनमें गाजीपुर में एमएलसी चुनाव में पार्टी का विरोध करने वाले पदाधिकारी भी शामिल हैं. वहीं, पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

etv bharat
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

By

Published : Mar 29, 2022, 10:41 PM IST

लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व एमएलसी सहित 4 पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इनमें गाजीपुर में एमएलसी चुनाव में पार्टी का विरोध करने वाले पदाधिकारी भी शामिल हैं. वहीं, पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

इसे भी पढ़ेंःचाचा-भतीजे के बीच अभी भी 'टशन', अखिलेश की बैठक से शिवपाल ने बनाई दूरी

समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी, रमेश यादव, विजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर और उपेंद्र यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने लेटर जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है. इन नेताओं पर पार्टी का विरोध करने का आरोप लगाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details