हरदोई:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तय कार्यक्रम के अनुसार हरदोई जिले में तीन कार्यक्रमों में शामिल हुए. उनके साथ बड़ी संख्या में सपा समर्थक और कार्यकर्ता दिखे. अखिलेश यादव ने हिटलर से सीएम योगी आदित्यनाथ से तुलना की. उन्होंने यहां सभी दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की.
अखिलेश यादव सबसे पहले पूर्व महामंत्री अनिल सिंह के आवास पर पहुंचे और उनकी माता जी की पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने एमएलसी राज पाल कश्यप के पिता सिया राम कश्यप की तेरहवीं कार्यक्रम में शिरकत की. राज पाल कश्यप के गांव मझरेहता में अखिलेश यादव से मिलने के लिए हजारों सपा कार्यकर्ता पहुंचे थे.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार को उखाड़ने के लिए सभी छोटे-बड़े दलों से गठबंधन कर सकते हैं. अखिलेश ने कोविड वैक्सीन और कोविड 19 प्रबंधन को लेकर भाजपा सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि भाजपा के हिसाब से ही कोरोना वायरस चलता है. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के पास वैक्सीन नही हैं, इसीलिए दूसरी डोज का समय बढ़ाया गया.