लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती के पर लोहिया पार्क पहुंचकर डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में सामाजिक असमानता बढ़ी है. हम लोहिया के दिखाए रास्ते पर चलेंगे और उनका ही अनुसरण करते रहेंगे. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ेंःलोहिया के निदेशक से बातचीत में सीएमएस के फरमान को वापस लेने की हुई मांग
अखिलेश ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से पेट्रोल- डीजल और गैस की कीमतें बढ़ रही हैं. सरकार डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ाकर उद्योगपतियों और कारोबारियों को लाभ पहुंचा रही है. महंगाई रोकने में भाजपा सरकार फेल साबित हुई है. सरकार को इसका जवाब देना होगा. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता ने संघर्ष का जनादेश दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी गुंडों का सहारा लेकर लोकतंत्र खत्म कर रही है. बीजेपी बहुमत सिद्ध करने के लिए गुंडई पर उतर आई है और धांधली कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि चुनाव के बाद सरकार महंगाई बढ़ा देगी.