उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अन्तर्राष्ट्रीय धावक कर्नल क्रिशन सिंह बधवार ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, सम्मानित कर दी बधाई - मनेसर में एडवांस कमांडो ट्रेनिंग

क्रिशन सिंह बधवार ने मिलिट्री स्कूल, अजमेर में पढ़ाई की और 1994 में वे 25वीं राजपूत इनफ्रैन्ट्री यूनिट में भर्ती हुए जहां उन्होंने कमांडो की ट्रेनिंग पूरी की. देहरादून में एनसीसी में प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्होंने लगातार 100 दिनों तक 6700 किलोमीटर की दौड़ का वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2022, 8:47 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के तेज धावक कर्नल क्रिशन सिंह बधवार ने भेंट की. अखिलेश यादव ने उन्हें सम्मानित कर बधाई दी. क्रिशन सिंह बधवार ने मिलिट्री स्कूल, अजमेर में पढ़ाई की और 1994 में वे 25वीं राजपूत इनफ्रैन्ट्री यूनिट में भर्ती हुए जहां उन्होंने कमांडो की ट्रेनिंग पूरी की. राष्ट्रीय रायफल्स में प्रतिनियुक्ति पर दो बार उन्होंने जम्मू-कश्मीर में उग्रवादियों से लोहा लिया. जिसके लिए उन्हें वीरता का सेना मेडल प्रदान किया गया.

बधवार ने मनेसर में एडवांस कमांडो ट्रेनिंग के बाद तीन साल तक एनएसजी कमांडो के रूप में काम किया. सन् 2012 में उन्हें कर्नल रैंक में प्रोन्नति मिली और ढाई वर्ष तक उन्होंने अपनी पैरेंट यूनिट 25वीं राजपूत की कमान संभाली. दो वर्ष उन्होंने बेल्जियम में सेना की यूनिट की कमान संभाली. देहरादून में एनसीसी में प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्होंने लगातार 100 दिनों तक 6700 किलोमीटर की दौड़ का वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया. लगातार 101 अल्ट्रा रन में भाग लेकर 6827.5 किलोमीटर दौड़ लगाई. बधवार 2021 में दून वैली मैराथन के ब्रांड एम्बेसडर भी रहे. वे भारत रनर्स प्रीमियर लीग-2021 के विजेता भी हैं.

प्रियांसी देशवाल एवं दीपा नामदेव को किया सम्मानित



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को सीबीएसई परीक्षा में 10वीं एवं 12वीं में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दो छात्राओं प्रियांसी देशवाल एवं दीपा नामदेव से समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में भेंट की. पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने दोनों छात्राओं को लैपटाॅप देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. प्रियांशी देशवाल को सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में पूर्णांक 500 में 498 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि दीपा नामदेव जिला शामली को सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 500 में 500 अंक मिले हैं.

यह भी पढ़ें : सिंगापुर की तर्ज पर लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाईट सफारी, जानिये क्या होगा खास

प्रियांशी के साथ उनके पिता अमित कुमार देशवाल तथा भाई गविश देशवाल और दीपा नामदेव के साथ उनके पिता पुष्पेन्द्र कुमार नामदेव मौजूद थे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सलीम शेरवानी, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. सुधीर पंवार एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details