लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मोहनलालगंज विधानसभा से विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पत्र जारी कर सफाई दी है. सपा विधायक का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. उनके राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है, जिसकी निष्पक्षता के साथ जांच की जानी चाहिए.
लखनऊ: धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक ने दी सफाई - मोहनलालगंज विधानसभा
शनिवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद रविवार को विधायक ने पत्र जारी कर अपनी सफाई दी.
विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर
विधायक का कहना है कि जिस महिला से उन्होंने जमीन खरीदी थी वह उसे कई सालों से जानते हैं. उन्होंने आज तक किसी के साथ कोई धोखाधड़ी नहीं की है. बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद सपा विधायक पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसके बाद सपा विधायक ने अपनी सफाई में पत्र जारी कर निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है.