लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद देश के सभी विपक्षी दल आपस में गठबंधन करेंगे और साथ मिलकर नया प्रधानमंत्री चुनेंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को किसानों, मजदूरों और बेरोजगार युवाओं के हित को पूरा करने में नाकाम बताया और कहा कि लोग भाजपा के झूठे राष्ट्रवाद कोअब समझने लगे हैं.
जानकारी देते राम गोविंद चौधरी, नेता प्रतिपक्ष. समाजवादी नेताओं की पुरानी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करने वाले रामगोविंद चौधरी ने बुधवार देर शाम ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार अपना कोई भी वादा पूरा नहीं कर सकी है. उसका एजेंडा केवल लोगों को बेवकूफ बनाना और सरकार में बैठकर सरकारी धन का दुरुपयोग करना ही है.
इस दौरान रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा ने लोगों से झूठ बोला. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान झूठे वादे किए. सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा नहीं किया. किसानों की कर्ज माफी का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने सभी किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन जब सरकार बनी तो इसे लघु सीमांत किसानों तक सीमित कर दिया. जब बजट जारी किया तो लघु किसानों को ही योजना में शामिल किया गया, जिसका लाभ सभी किसानों को नहीं मिल सका.
भाजपा के राष्ट्रवाद की कड़ी आलोचना करते हुए रामगोविंद चौधरी ने कहा कि वह झूठा देश प्रेम दिखाते हैं, उनके राष्ट्रवाद को जनता समझने लगी है. देश की सेना ने बहादुरी दिखाई है, दुश्मन देश से सैनिकों ने लड़ाई की है. इसमें भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी का कोई रोल नहीं है, लेकिन वह लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा राष्ट्रवाद बनावटी है, उनके नेता इसका राजनीतिक हित में इस्तेमाल कर रहे हैं और देश से सभी लोगों को प्रेम है.
रामगोविंद चौधरी से जब पूछा गया कि किसानों और बेरोजगारों को तो कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र में तवज्जो दे रही है तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ भी हमारा गठबंधन है. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल एक साथ नई सरकार और नया प्रधानमंत्री चुनेंगे. उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सबसे ज्यादा सम्मान दिया. निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के बेटे को लोकसभा तक पहुंचाया. निषाद पार्टी के साथ छोड़ जाने से फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि समाज और जनता हमारे साथ है.