उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

समर्थन में आए अखिलेश यादव, सरकार पर लगाया पत्रकारों के उत्पीड़न का आरोप - पत्रकार गौरव अग्रवाल

आगरा में पत्रकार गौरव अग्रवाल की गिरफ्तारी और बेरहमी से मारपीट से जुड़े मामले का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामलें में ट्वीट कर पत्रकार की मारपीट का आरोप योगी सरकार पर लगाया है.

etv bharat
पत्रकार के समर्थन में आये अखिलेश यादव

By

Published : Mar 19, 2022, 7:54 PM IST

लखनऊ. आगरा में पत्रकार गौरव अग्रवाल की गिरफ्तारी और बेरहमी से मारपीट से जुड़े मामले का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों पर सवाल उठ रहे हैं. अब इस बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस मामलें में ट्वीट कर पत्रकार की मारपीट का आरोप योगी सरकार पर लगाया है. साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए देशभर के पत्रकारों से एक साथ आकर उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.

पत्रकार के समर्थन में आये अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने पत्रकार गौरव का एक वीडियो पोस्ट करते ट्वीट किया है कि आगरा के पत्रकार गौरव अग्रवाल की सच्ची पत्रकारिता और जनहित में उठाई आवाज को भाजपा सरकार ने शारीरिक प्रताड़ना से दबाना चाहा है. देशभर के पत्रकार इस उत्पीड़न के खिलाफ साथ आएं. तत्काल न्यायिक जांच हो. ये लोकतंत्र के ‘चौथे स्तंभ’ को ‘थोथे स्तंभ’ में बदलने की घोर निंदनीय साजिश है.

इसे भी पढे़ंः सपा नेता के ईंट-भट्टे पर पुलिस की रेड 5 गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

गौरतलब है कि आगरा में पत्रकार गौरव अग्रवाल की शुक्रवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार की थी. पुलिस पर आरोप लगा कि गौरव को थाने में बेरहमी से पीटा गया था. वहीं, पुलिस के मुताबिक, गौरव पर आरोप है कि उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की मतगणना के दिन प्रशासन पर धांधली का झूठा आरोप लगाया था. इसके बाद प्रशासन के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने के आरोप और अन्य कई धाराओं में पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज किया गया था जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details