लखनऊ: राजधानी में अपनी मां को मौत के घाट उतारने वाले बेटे ने पिस्टल चलाने की बाकायदा ट्रेनिंग ली थी. पिस्टल का लॉक खोलना और उससे हवा में फायर करना यह कई बार बेटा दोहरा चुका था. मृतका के करीबी रिश्तेदार के मुताबिक, मां की हत्या का आरोपी नाबालिग बेटा पहले से ही पिस्टल को चलाने की ट्रेनिंग ले रहा था. यही नहीं इस बात की जानकारी उसने अपने फौजी पापा को भी दी थी. रिश्तेदार के मुताबिक, हाल ही में उसके पिता लखनऊ आये थे. इस दौरान उन्होंने बेटे से हवा में पिस्टल से फायर करवाया था. साथ ही मैगजीन को लोड करना और लाॅक खोलना भी बताया था. शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि यही ट्रेनिंग एक दिन उनके परिवार को तबाह कर देगी.
दोस्त के घर भी लेता था ट्रेनिंग :रिश्तेदार के मुताबिक उनका बेटा 15 दिनों पहले आरोपी बेटे के घर गया था. इस दौरान फौजी की बेटी ने उसे बताया था कि भैया गन चलाते हैं, पापा ने ही उन्हें सिखाया है. आरोपी बेटे ने बताया था कि वह अपने दोस्त के पिता के घर पर जाकर भी पिस्टल चलाने की प्रैक्टिस करता था.
लखनऊ PUBG हत्याकांड: आरोपी बेटे ने ली थी पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग, पापा को थी जानकारी - pistol fire in the air
लखनऊ PUBG हत्याकांड में रोज नये खुलासे हो रहे हैं. करीबी रिश्तेदार ने बताया कि मां को मौत के घाट उतारने वाला बेटा पिस्टल चलाने की बाकायदा ट्रेनिंग ले रहा था. कुछ ही दिन पहले घर आये फौजी पिता ने ही बेटे से हवा में पिस्टल से फायर करवाया था. साथ ही मैगजीन को लोड करना और लाॅक खोलना भी बताया था.
ये भी पढ़ें : यूपी पुलिस होगी हाईटेक, हेलिकॉप्टर से होगी निगरानी!
मां को मारने के बाद किसी से मिलने गया था बेटा :इस पूरी घटना की चश्मदीद 10 साल की मासूम इस वक़्त अपने रिश्तेदार के साथ है. उसी रिश्तेदार ने बताया कि बेटी अब उस घटना के विषय में बात करना शुरू कर रही है. उसने बताया है कि भैया ने जब गन चलाई थी तब वह उसे दूसरे रूम में ले गया था. बाहर से दरवाजा भी बंद कर दिया था. इसके बाद भैया स्कूटी से रात को बाहर गए थे और काफी देर बाद वापस आये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप