उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: सोलर चरखे से महिलाओं को मिलेगा रोजगार, आप भी जानें खासियत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित सोलर और ई व्हीकल एक्सपो में सोलर चरखा लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा. यह सोलर चरखा महिलाओं के रोजगार का साधन बनेगा, जिससे महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकेंगी.

etv bharat
सोलर चरखा.

By

Published : Feb 16, 2020, 7:52 PM IST

लखनऊ: जिले में आयोजित सोलर और ई व्हीकल एक्सपो में सोलर चरखा के बारे में जानकारी दी गई. सोलर चरखा से हर तरह का सूत काटा जा सकता है. बस स्विच ऑन करना है गियर डालना है और शुरू कर देना है. महिलाएं इस सोलर चरखे को देखकर इसके बारे में जानकारी हासिल कर रही हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए एक्सपो में सोलर चरखे का प्रदर्शन करने वाले एक्जीबिटर रामकुमार दुबे ने बताया कि यह चरखा बेरोजगार महिलाओं के लिए स्वरोजगार का सबसे बेहतर साधन है.

जानकारी देते एक्जीबिटर रामकुमार दुबे.

इस सोलर चरखे में हैंडल, मास्टर चाबी, टोपाज रबड़, गुटका, पकड़ बेलन और गियर लगे हैं. चरखे में रुई रखने के बाद इसका स्विच ऑन कर दिया जाता है और ये सोलर चरखा काम करना शुरू कर देता है. रुई को पेरने के बाद धागे को निकालता है, जिस तरह का धागा बनाना है. उसके लिए नम्बर सेलेक्ट करने हैं, जिस जॉइंट का धागा बनाना है उसके लिए गियर चेंज कर दिए जाते हैं. पतले से मोटे धागे को बनाया जा सकता है.

महिलाओं के लिए बना सफलता का आधार
सोलर चरखा महिलाओं की सफलता का आधार बन रहा है. खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा महिलाओं को सोलर चरखा संचालन का प्रशिक्षण भी बाराबंकी के सफेदाबाद में दिया जाता है. खादी ग्रामोद्योग कार्यालय के जरिए महिलाओं के रोजगार के लिए सोलर चरखा उपयोग में आने लगा है. खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा महिलाओं के लिए 39 हजार कीमत के सोलर चरखे में मशीन की कीमत 19 हजार है, जबकि सोलर पैनल 20 हजार का होगा.

इसे भी पढे़ं-संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी, दुल्हन की तरह सजी काशी

सोलर चरखा महिलाओं के लिए रोजगार का अच्छा जरिया बन सकता है. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से महिलाओं को सोलर चरखे का प्रशिक्षण दिया जाता है. 8 घण्टे में इस सोलर चरखे से घर बैठे आराम से 300 रुपये तक कमाए जा सकते हैं.
-रामकुमार दुबे, एक्जीबिटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details