लखनऊ: जिले में आयोजित सोलर और ई व्हीकल एक्सपो में सोलर चरखा के बारे में जानकारी दी गई. सोलर चरखा से हर तरह का सूत काटा जा सकता है. बस स्विच ऑन करना है गियर डालना है और शुरू कर देना है. महिलाएं इस सोलर चरखे को देखकर इसके बारे में जानकारी हासिल कर रही हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए एक्सपो में सोलर चरखे का प्रदर्शन करने वाले एक्जीबिटर रामकुमार दुबे ने बताया कि यह चरखा बेरोजगार महिलाओं के लिए स्वरोजगार का सबसे बेहतर साधन है.
इस सोलर चरखे में हैंडल, मास्टर चाबी, टोपाज रबड़, गुटका, पकड़ बेलन और गियर लगे हैं. चरखे में रुई रखने के बाद इसका स्विच ऑन कर दिया जाता है और ये सोलर चरखा काम करना शुरू कर देता है. रुई को पेरने के बाद धागे को निकालता है, जिस तरह का धागा बनाना है. उसके लिए नम्बर सेलेक्ट करने हैं, जिस जॉइंट का धागा बनाना है उसके लिए गियर चेंज कर दिए जाते हैं. पतले से मोटे धागे को बनाया जा सकता है.