उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

UP Board Result 2022 : हाईस्कूल के नतीजों में छोटे शहरों का दबदबा, गौतमबुद्ध नगर अव्वल और झांसी सबसे फिसड्डी - मूल्यांकन केन्द्र

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा के नतीजों के साथ ही जिलों की स्थिति भी जारी की गई है. जिसमें टॉप पांच शहरों में इटावा, अमेठी, शामली और गाजियाबाद के होनहारों ने जगह पाई है. वहीं, लखनऊ के होनहार इस रैंकिंग में 7वें स्थान पर रहे हैं.

UP Board result 2022
UP Board result 2022

By

Published : Jun 18, 2022, 5:19 PM IST

लखनऊ : यूपी बोर्ड हाईस्कूल के नतीजों में गौतमबुद्ध नगर के होनहारों का प्रदर्शन शानदार रहा है. यहां के 95.58 प्रतिशत होनहारों ने सफलता पाई है. नतीजों के मामले में टॉप पांच शहरों में गौतमबुद्ध नगर, इटावा, अमेठी, शामली और गाजियाबाद के होनहारों ने जगह पाई है. वहीं, लखनऊ के होनहार इस रैंकिंग में 7वें स्थान पर रहे हैं.


दरअसल, माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा के नतीजों के साथ ही जिलों की स्थिति भी जारी की जाती है. इस बार के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं. छोटे शहरों के बच्चे वाराणसी, लखनऊ, कानपुर जैसे बड़े शहरों के छात्रों से आगे रहे. लखनऊ जहां 7वें स्थान पर रहा. वहीं आगरा प्रदेश में 8वें, मेरठ 9वें, वाराणसी 18वें, प्रयागराज 23वें, बरेली 37वें और कानपुर नगर 40वें स्थान पर रहा है.


इनके नतीजे सबसे फिसड्डी : यूपी बोर्ड हाईस्कूल के नतीजों में प्रदेश के सबसे फिसड्डी जिले में झांसी का नाम टॉप पर है. यहां के 79.76 फीसद छात्रों ने ही सफलता हासिल की है. हाईस्कूल की परीक्षा में झांसी से 17,669 ने पंजीकरण कराया था. 16,623 ने परीक्षा दी और 13,259 ने सफलता पाई है. वहीं श्रावस्ती, हरदोई, महोबा और रायबरेली टॉप पांच फिसड्डी जिलों में शामिल हैं.

यह हैं टॉप पांच जिले
1. गौतमबुद्ध नगर 95.58 प्रतिशत
2. इटावा 93.71 प्रतिशत
3. अमेठी 93.51 प्रतिशत
4. शामली 93.41 प्रतिशत
5. गाजियाबाद 93.05 प्रतिशत


पांच सबसे फिसड्डी जिले
1. झांसी 79.76 प्रतिशत
2. श्रावास्ती 80.83 प्रतिशत
3. हरदोई 81.18 प्रतिशत
4. महोबा 83.75 प्रतिशत
5. रायबरेली 84.19 प्रतिशत

ये भी पढ़ें : UP Board Result 2022: 10वीं के बाद कैसे चुनें सही विषय, विशेषज्ञों से जानिए...


इसलिए खास हैं नतीजे : पहली बार परीक्षार्थियों को 10 अंकों का यूनिक अनुक्रमांक प्रदान किया गया है. इसके साथ ही पहली बार मूल्यांकन केन्द्रों की लाइव मॉनीटरिंग कराई गई है. वहीं, पहली बार एसएमएस के माध्यम से नतीजे उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details