लखनऊ: कमर दर्द से अब आसानी से छुटकारा मुमकिन है. स्लिप डिस्क हो या साइटिका उसका इलाज पलभर में संभव है. 'मिप्सी (MIPSI)' तकनीक के जरिये एक मामूली छेद बनाकर डॉक्टर बीमारी का सफाया कर देंगे. वहीं उसी दिन मरीज अस्पताल से घर भी रवाना कर दिया जाएगा. ऐसे में बड़े ऑपरेशन से मरीजों को छुटकारा मिलेगा. लोहिया अयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) में इस तकनीक से मरीजों का इलाज आसान हुआ.
'मिप्सी' तकनीक से स्लिप डिस्क का इलाज हुआ आसान, उसी दिन घर जा सकेंगे मरीज - मिनिमम इन्वेसिव पेन एंड स्पाइन इंटरवेंशन
कमर दर्द से अब आसानी से छुटकारा मुमकिन है. स्लिप डिस्क हो या साइटिका उसका इलाज पलभर में संभव है. 'मिप्सी' (Minimally Invasive Pain and Spine Interventions) तकनीक के जरिये एक मामूली छेद बनाकर डॉक्टर बीमारी का सफाया कर देंगे.
slipped-disc-treatment-with-mipsi-technic-in-lucknow
डॉ. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक मिप्सी तकनीक से इलाज में जनरल एनेस्थीसिया नहीं दी जाती है. लोकल एनेस्थीसिया से ही उपचार मुमकिन है. इस विधि से सुबह अस्पताल आए मरीज को घर भेज दिया जाता है. स्लिप डिस्क और साइटिका के लिए दो तरह से मिप्सी की जाती है. एक न्यूरो प्लास्टी, परक्यूटेनियस स्पाइन इंडोस्कोपी की जाती है.