लखनऊ: राजधानी में बालू अड्डा के बाद अब तेलीबाग के नटखेड़ा रोड स्थित खरिका वार्ड द्वितीय में डायरिया फैल रहा है. यहां एक मासूम की मौत हो गई. वहीं आठ अन्य लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं. यहां एक ही परिवार के तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं. बाकि अन्य लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है. वहीं नगर निगम व जल विभाग की टीमों ने पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया. इलाके के पार्षद ने सीएमओ को पत्र भेजकर मरीजों को इलाज मुहैया कराने गुजारिश की.
खरिका वार्ड द्वितीय के पार्षद मुन्ना लाल कुरील ने बताया कि दिनेश कुमार के छह साल के बेटे अतुल की मौत हो गई. वो काफी समय से बीमार चल रहा था लेकिन बीते एक सप्ताह पहले डायरिया की चपेट में आ गया था. वहीं राजेश कुमार के तीन बच्चे दस वर्षीय सचिन, सात वर्षीय गोपाल और पांच वर्षीय धर्मेंद्र डायरिया की जद में हैं. तबीयत में सुधार न होने पर तीनों के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहीं के गिन्नी लाल की दो बेटियां प्रियंका (16 वर्ष) व प्रियांशी (3 वर्ष) बीमार हैं. इसके अलावा शंकर लाल (45 वर्ष), रूपरानी (20 वर्ष), सनी (3 वर्ष) की भी तबीयत खराब है. मरीज स्थानीय अस्पताल व क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जामा मस्जिद पर ध्वजारोहण को लेकर माहौल गरमाया, शहर मुफ्ती बोले ये काम है हराम
बालू अड्डा में कालरा का प्रकोप थम चुका है. बीतें 48 घंटो में सिर्फ दो मरीज ही मरीज सामने आए हैं. इनको प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया. दूसरी ओर सीएमओ ने इलाके में साबुन और ब्लीच का वितरण कराया ताकि सीवर लाइन को विसंक्रमित किया जा सके. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बालू अड्डा में स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. कोई नया मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है. साथ ही सीवर में विब्रियो कालरा को खत्म करने के लिए सभी घरों में ब्लीच वितरित की गयी है.