उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ के तेलीबाग नटखेड़ा में डायरिया से एक की मौत, 8 अन्य बीमार - up news in hindi

लखनऊ में आलमबाग के तेलीबाग नटखेड़ा में डायरिया का प्रकोप है. यहां डायरिया के चलते एक बच्चे की मौत हो गयी. वहं आठ अन्य लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

six-year-boy-died-of-diarrhea-eight-other-fallen-ill-in-lucknow
six-year-boy-died-of-diarrhea-eight-other-fallen-ill-in-lucknow

By

Published : Aug 16, 2021, 9:09 PM IST

लखनऊ: राजधानी में बालू अड्डा के बाद अब तेलीबाग के नटखेड़ा रोड स्थित खरिका वार्ड द्वितीय में डायरिया फैल रहा है. यहां एक मासूम की मौत हो गई. वहीं आठ अन्य लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं. यहां एक ही परिवार के तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं. बाकि अन्य लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है. वहीं नगर निगम व जल विभाग की टीमों ने पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया. इलाके के पार्षद ने सीएमओ को पत्र भेजकर मरीजों को इलाज मुहैया कराने गुजारिश की.

खरिका वार्ड द्वितीय के पार्षद मुन्ना लाल कुरील ने बताया कि दिनेश कुमार के छह साल के बेटे अतुल की मौत हो गई. वो काफी समय से बीमार चल रहा था लेकिन बीते एक सप्ताह पहले डायरिया की चपेट में आ गया था. वहीं राजेश कुमार के तीन बच्चे दस वर्षीय सचिन, सात वर्षीय गोपाल और पांच वर्षीय धर्मेंद्र डायरिया की जद में हैं. तबीयत में सुधार न होने पर तीनों के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहीं के गिन्नी लाल की दो बेटियां प्रियंका (16 वर्ष) व प्रियांशी (3 वर्ष) बीमार हैं. इसके अलावा शंकर लाल (45 वर्ष), रूपरानी (20 वर्ष), सनी (3 वर्ष) की भी तबीयत खराब है. मरीज स्थानीय अस्पताल व क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जामा मस्जिद पर ध्वजारोहण को लेकर माहौल गरमाया, शहर मुफ्ती बोले ये काम है हराम


बालू अड्डा में कालरा का प्रकोप थम चुका है. बीतें 48 घंटो में सिर्फ दो मरीज ही मरीज सामने आए हैं. इनको प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया. दूसरी ओर सीएमओ ने इलाके में साबुन और ब्लीच का वितरण कराया ताकि सीवर लाइन को विसंक्रमित किया जा सके. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बालू अड्डा में स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. कोई नया मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है. साथ ही सीवर में विब्रियो कालरा को खत्म करने के लिए सभी घरों में ब्लीच वितरित की गयी है.

सभी से ब्लीच को फ्लश करने वाले पानी में मिलाने के लिए कहा गया है ताकि बैक्टीरिया को सीवर में जाने से पहले ही खत्म किया जा सके. इसके अलावा क्षेत्र के लोगों में हाइजीन को बढ़ावा देने के लिए साबुन भी वितरित किया गया. इस समय विभाग की करीब 17 टीम वहां लगातार लोगों की मदद कर रही हैं. वहीं सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसके नंदा ने बताया कि दो मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 13 मरीजों का अब भी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - ETV भारत से EXCLUSIVE इंटरव्यू में बोले कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, ये किसी के चाचा-पापा की नहीं, जनता की सरकार है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूषित पानी से बीमारी फैलने पर नाराजगी जताई है. स्थानीय निवासी हरीश के मुताबिक क्षेत्र में नियमित सफाई नहीं होती है. कूड़ा भी नहीं उठाया जाता और नालियां चोक पड़ी हुई हैं. वहीं बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है. विरोध होने पर दूसरे वार्ड के पार्षद ने सफाई करवाई थी.

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि गंदगी व दूषित पानी की वजह से बीमारी फैलने से रोकना होगा. लापरवाही करने वाले अफसरों पर कार्रवाई होगी. वहीं बालू अड्डा व नटखेड़ा में जलकल -स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10-10 सैम्पल लिए थे. इसमें नतखेड़ा में लगे सरकारी सबमर्सिबल का पानी जांच में फेल हो गया. इसमें क्लोरीन नहीं पाई गई. वहीं बैक्टीरियल जांच के लिए सैम्पल लैब भेजे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details