उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

दुष्कर्म के मामलों में आरोपियों को मिलेगी सजा: सिद्धार्थ नाथ सिंह - lucknow news

अलीगढ़ समेत राज्य के दूसरे जिलों में मासूम बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी अब सरकार की गले की फांस बनती जा रही है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश के आलाधिकारियों को बुलाकर न सिर्फ बैठक की, बल्कि उन्हें कड़ी फटकार भी लगाई. वहीं यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत मे कहा अलीगढ़ समेत सभी घटनाओं में पाए गए दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी. इस संबंध में सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं,

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की ईटीवी भारत से बातचीत.

By

Published : Jun 10, 2019, 7:13 PM IST

लखनऊ: सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि बच्चियों के साथ हो रही घटनाएं चिंताजनक हैं और सरकार इसे लेकर बेहद संवेदनशील और सतर्क है. ऐसे आरोपों में लिप्त आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की ईटीवी भारत से बातचीत.

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की ईटीवी भारत से बातचीत

  • बच्चियों के साथ हो रही घटनाएं चिंताजनक हैं.
  • आरोपों में लिप्त आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.
  • अलीगढ़ समेत सभी घटनाओं में सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

बच्चियों के साथ अपराध दुर्भाग्यपूर्ण है इस पर राजनीतिक बयानबाजी नहीं करूंगा. इस घटना में जो भी दोषी है जल्द से जल्द उसे सजा मिलेगी और सरकार इस पर काम भी कर रही है.
सिद्धार्थ नाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details