लखनऊ : राजधानी में शनिवार को साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) का शुभ आगमन हुआ, उनके शुभ आगमन पर ढोल नगाड़े बजाकर उनकी अगवानी की गई. अगवानी के दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई.
ओम का उच्चारण कर शुरु हुई श्री राम कथा, पढ़ें पूरी खबर - etv bharat up news
लखनऊ में साध्वी ऋतंभरा (Didi Maa Sadhvi Ritambhara) का आगमन हुआ. अगवानी के दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई. यह राम कथा 25 दिसंबर शुरु हुई है, जो कि 31 दिसंबर तक सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक कथा सुनाई जाएगी.
![ओम का उच्चारण कर शुरु हुई श्री राम कथा, पढ़ें पूरी खबर साध्वी ऋतंभरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14007041-thumbnail-3x2-ppppp.jpg)
साध्वी ऋतंभरा
इसके बाद विधि-विधान से सीतापुर रोड स्थित रेवथी लॉन सेवा अस्पताल (Revathi Lawn Service Hospital) सीतापुर रोड में कथा की शुरुआत ओम और जय श्री राम के उद्घोष से शुरू किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य यजमान स्थानीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा (MLA Dr Neeraj Bora) पत्नी बिंदु बोरा सहित सैकड़ों की संख्या में राम कथा सुनने वाले श्रद्धालु मौजूद रहे. वहीं, कार्यक्रम के आयोजक भारत लोक सेवा शिक्षा परिषद (Bharat Lok Shiksha Parishad ) के कमेटी भी मौजूद रहे.
साध्वी ऋतंभरा