उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ओम का उच्चारण कर शुरु हुई श्री राम कथा, पढ़ें पूरी खबर - etv bharat up news

लखनऊ में साध्वी ऋतंभरा (Didi Maa Sadhvi Ritambhara) का आगमन हुआ. अगवानी के दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई. यह राम कथा 25 दिसंबर शुरु हुई है, जो कि 31 दिसंबर तक सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक कथा सुनाई जाएगी.

साध्वी ऋतंभरा
साध्वी ऋतंभरा

By

Published : Dec 25, 2021, 4:18 PM IST

लखनऊ : राजधानी में शनिवार को साध्वी ऋतंभरा (Sadhvi Ritambhara) का शुभ आगमन हुआ, उनके शुभ आगमन पर ढोल नगाड़े बजाकर उनकी अगवानी की गई. अगवानी के दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई.

इसके बाद विधि-विधान से सीतापुर रोड स्थित रेवथी लॉन सेवा अस्पताल (Revathi Lawn Service Hospital) सीतापुर रोड में कथा की शुरुआत ओम और जय श्री राम के उद्घोष से शुरू किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य यजमान स्थानीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा (MLA Dr Neeraj Bora) पत्नी बिंदु बोरा सहित सैकड़ों की संख्या में राम कथा सुनने वाले श्रद्धालु मौजूद रहे. वहीं, कार्यक्रम के आयोजक भारत लोक सेवा शिक्षा परिषद (Bharat Lok Shiksha Parishad ) के कमेटी भी मौजूद रहे.

साध्वी ऋतंभरा
इसे भी पढ़ेंः लखनऊ में 25 दिसंबर से साध्वी ऋतंभरा करेगी सात दिवसीय श्रीराम कथा
साध्वी ऋतंभरा
कोरोना काल के लंबे समय के बाद साध्वी ऋतंभरा का राम कथा का आयोजन किया गया है. लंबे समय के बाद यह राम कथा 25 दिसंबर शुरु हुई है, जो कि 31 दिसंबर तक सप्ताहिक राम कथा का रसपान कराया जा रहा हैं. इसको लेकर लंबे समय से राम कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं में बहुत ही हर्ष और खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. सुबह 11:00 बजे से श्रीराम कथा की शुरुआत की गई. यह राम कथा प्रतिदिन 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक साध्वी ऋतंभरा द्वारा सुनाया जाएगा.साध्वी ऋतंभरा ने ओम का उच्चारण और राम उद्घोष करते हुए राम कथा की शुरुआत की. वहीं, उन्होंने कहा कि मनुष्य राम के प्रति कृत्य -कृत्य हो जाते हैं, कांत कांत हो जाते हैं. कहां है जहां सब शांत हैं, समाहित हैं किंतु खिला हुआ है. आनंदित हैं जिंदगी उमंग से भरा हुआ है. जीवन जहां छलक रहा है, परमार्थ करने के लिए उत्साह की जरूरत है. कहते हुए साध्वी ऋतम्भरा ने श्रद्धालुओं को उत्साहित किया.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details