उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जेईई एडवांस्ड 2021: राजधानी की श्रेया तिवारी ने हासिल की 279वीं रैंक, बनीं सिटी टॉपर - up latest news

जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं. इन नतीजों में राजधानी लखनऊ की बेटी श्रेया तिवारी ने बाजी मारी है. अखिल भारतीय स्तर पर 279वीं रैंक पाकर श्रेया लखनऊ की सिटी टॉपर रही हैं. उन्हें कुल 257 अंक मिले हैं.

shreya-tiwari-tops-in-lucknow-and-gets-279-rank-in-jee-advanced-2021-exams-results
shreya-tiwari-tops-in-lucknow-and-gets-279-rank-in-jee-advanced-2021-exams-results

By

Published : Oct 15, 2021, 4:41 PM IST

लखनऊ:जेईई एडवांस्ड 2021 के नतीजे जारी हो चुके हैं. इसमें राजधानी की श्रेया तिवारी ने कानपुर जोन में गर्ल्स कैटेगरी में भी टॉप किया है. इससे पहले श्रेया तिवारी अखिल भारतीय स्तर पर NTSE और KVPY जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी बाजी मार चुकी है.

ईटीवी की टीम से बात करतीं सिटी टॉपर श्रेया तिवारी
श्रेया तिवारी माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी और संयुक्त शिक्षा निदेशक रमसा सांत्वना तिवारी की बेटी हैं. उनके भाई कौस्तुभ तिवारी सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. श्रेया बताती हैं कि कक्षा 9 में ही उन्होंने इंजीनियरिंग की तैयारी का लक्ष्य तय किया था. तब से तैयारी शुरू कर दी थी. लखनऊ के सेंट जोसेफ कॉलेज से दसवीं की परीक्षा देने के बाद वह कोटा में तैयारी करने चली गई थीं. श्रेया बताती हैं कि तैयारी के दौरान कई बार उतार-चढ़ाव आते हैं. कुछ ऐसे क्षण होते हैं, जब दिल करता है कि पढ़ाई छोड़ दो कुछ और किया जाए. वह बताती हैं कि तैयारी के दौरान मां की तबीयत खराब होने पर वह इमोशनली थोड़ा सा कमजोर हुई थी लेकिन भाई कौस्तुभ और पापा के इमोशनल सपोर्ट में तैयारी को आगे बढ़ाने में मदद की. श्रेया ने कहा कि जेईई में सफलता के लिए बेहद जरूरी है कि आप अपनी रणनीति को तैयार करें. स्कूल, कॉलेज या कोचिंग संस्थान में जो भी चीजें बताई जा रही हैं. उनका पालन करना बेहद जरूरी होता है. होमवर्क करने से कभी ना चूकें. खुद पर भरोसा रखें. अपने गुरुजनों पर भरोसा रखें और अपने माता-पिता की कही हुई बातों को मानें. श्रेया ने बताया कि उन्होंने इन तीन मंत्रों का पूरी तरह से पालन किया. उसी का नतीजा है कि आज ने यह सफलता मिली. वह आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करना चाहती हैं. इस रैंक पर उन्हें आसानी से यहां दाखिला मिल भी जाएगा.

ये भी पढ़ें- आज CM योगी निभाएंगे दंडाधिकारी की भूमिका, विजयादशमी जुलूस से पहले गोरखनाथ मंदिर में की श्रीनाथजी की पूजा


इस बार जेईई एडवांस्ड का आयोजन आईआईटी खड़कपुर ने कराया था. इसमें करीब 41862 उम्मीदवारों को सफलता मिली है इनमें 6452 लड़कियां हैं. जेईई एडवांस के पेपर 1 और 2 में कुल 141699 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. तीरथ अग्रवाल ने 482 रैंक हासिल की है. अथर्व गुप्ता को 737 रैंक मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details