उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शिवपाल ने ट्वीट कर रामगोपाल यादव पर साधा निशाना, कहा- पार्टी के इन नेताओं से न्याय क्यों नहीं - विधायक आजम खान

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कुनबे की आपसी लड़ाई फिर सामने आई है. पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव की तरफ से सपा के पूर्व विधायक और उनके परिवारीजनों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में राहत देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर शिवपाल ने ट्वीट किया है.

Etv Bharat
शिवपाल ने ट्वीट कर रामगोपाल यादव पर साधा निशाना

By

Published : Aug 2, 2022, 9:20 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कुनबे की आपसी लड़ाई फिर सामने आई है. इस बार राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी से विधायक शिवपाल सिंह यादव आमने-सामने है. पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव की तरफ से सपा के पूर्व विधायक और उनके परिवारीजनों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में राहत देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात पर शिवपाल ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में शिवपाल ने लिखा है कि न्याय की लड़ाई अधूरी क्यों है? आजम खान, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं? ट्वीट में शिवपाल ने रामगोपाल यादव की तरफ से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र को भी अटैच किया है.

इसे भी पढ़ेंःअखिलेश यादव ने 9 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस दौरान पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह उनकी पत्नी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और उनकी पत्नी और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव पर लगाए गए सभी झूठे मुकदमों की निष्पक्ष जांच सीबीआई या एसआईटी से कराने की मांग की. यह भी मांग की कि जांच के दौरान एटा प्रशासन की तरफ से की गई सारी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई को रोक दिया जाए. राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के इस कृत्य को शिवपाल सिंह यादव ने एकतरफा करार दिया है, इसीलिए उन्होंने आजम खान, शहजिल इस्लाम और नाहिद हसन जैसे पार्टी नेताओं के नाम सामने किए हैं.

शिवपाल ने ट्वीट कर रामगोपाल यादव पर साधा निशाना
बता दें कि, समाजवादी पार्टी से विधायक आजम खान पर योगी सरकार ने तमाम मुकदमे दर्ज किए. उन्हें जेल भी भेजा गया. हालांकि इन दिनों आजम खान जमानत पर बाहर हैं. इसके अलावा नाहिद हसन वर्तमान में जेल में हैं, साथ ही विधायक शहजिल इस्लाम को दंगों का दोषी मानते हुए योगी सरकार ने उनका पेट्रोल पंप ढहा दिया था. रामगोपाल यादव की तरफ से इन नेताओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कोई मांग नहीं की गई जिस पर शिवपाल सिंह यादव ने रामगोपाल यादव पर निशाना साधा है. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details