लखनऊ: जसवंत नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव (MLA Shivpal Singh Yadav) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) को पत्र लिखा है और ट्वीट भी किया है. पत्र में उन्होंने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Presidential candidate Yashwant Sinha) को समर्थन देने का विरोध किया है. तर्क भी दिया है कि यशवंत सिन्हा ने पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था और पार्टी को यशवंत सिन्हा का समर्थन नहीं करना चाहिए.
शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सपा के वर्तमान नेतृत्व में राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है, जिसने हम सभी के अभिभावक आदरणीय नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को आईएसआई का एजेंट बताया था. पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के विरुद्ध मेरी घोर असहमति है. नेताजी के अपमान की शर्त पर कोई फैसला मंजूर नहीं.
शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश को लिखे पत्र में कहा कि मैं आपका और समाजवादी पार्टी के शुभचिंतकों का ध्यान एक बेहद गंभीर और संवेदनशील विषय की ओर दिलाना चाहता हूं. यह नियति की अजीब विडंबना है कि समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में उस व्यक्ति का समर्थन किया है, जिसमें हम सभी के अभिभावक और प्रेरणा और ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेता जी को उनके रक्षा मंत्रित्वकाल में पाकिस्तानी गुप्तचर संस्था आईएसआई का एजेंट बताया था.