उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

चौधरी चरण सिंह को मिले भारत रत्न: शिवपाल सिंह यादव - shivpal singh yadav latest news

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की है. शिवपाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के द्वारा किसान और मजदूरों के हित के लिए किए गए कार्य आज भी लोगों के दिल में हैं. उनके पहले और बाद प्रधानमंत्री रहे अधिकांश नेताओं को भारत रत्न मिल चुका है तो उन्हें क्यों नहीं.

lucknow news
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव

By

Published : May 29, 2020, 5:36 PM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सिर्फ इसलिए नहीं मिला क्योंकि वह गरीबों व किसानों के नेता थे. जबकि चौधरी साहब के पहले और बाद प्रधानमंत्री रहे अधिकांश नेताओं को भारत रत्न मिल चुका है.

शिवपाल यादव ने कहा कि, चौधरी चरण सिंह को जब-जब सत्ता में रहने का अवसर मिला, उन्होनें किसानों और गरीबों के जीवन स्तर को उठाने वाली नीतियों को आगे बढ़ाया. अगर गरीबों और अन्नदाताओं के मसीहा चौधरी चरण सिंह आज होते तो अपने प्रदेश से बाहर कमाने गए किसान और गरीबों के बच्चों और मजदूरों को सड़कों पर रात नहीं गुजारनी पड़ती. उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा की वजह से हुए लॉकडाउन अनिश्चितता, भय और भूख के मंझधार में फंसे और रातों-रात बेरोजगार बन गए लाखों दिहाड़ी मजदूर कड़ी धूप में भूखे पेट और नंगे पैर पैदल चल रहे हैं. इन प्रवासी मजदूरों का कोई सुध लेने वाला नहीं है.

शिवपाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के द्वारा किसान और मजदूरों के हित के लिए किए गए कार्य आज भी लोगों के दिल में हैं. वह किसान और गरीब की चिंता करने वाले थे. वो जानते थे कि देश की समृद्धि का रास्ता गांव, खेत-खलिहानों से ही निकलेगा. इसलिए जीवन भर यही कोशिश करते रहे कि कैसे किसानों को खुशहाल बनाया जाए. उन्होंने कहा कि चौधरी साहब ने हमेशा किसानों के लिए संघर्ष किया है. चौधरी साहब के प्रयास से उपज के उचित दाम से लेकर, भू-सुधार, चकबंन्दी, भू-राजस्व और भूमि-अधिग्रहण तथा जमींदारी उन्मूलन जैसे साहसी और क्रांतिकारी निर्णय हुए. शिवपाल ने कहा कि मुलायम सिंह यादव, चौधरी चरण सिंह और लोहिया के सपने को पूरा करना ही उनके राजनीतिक कर्म का उद्देश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details