लखनऊ:शिया वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board) जिस मुकदमे में पक्षकार था, उसमें सिविल कोर्ट से मुकदमा हार गया लेकिन बाद में खुद के पक्ष में फैसला सुना दिया. अपने फैसले में शिया वक्फ बोर्ड ने चार प्रश्नगत सम्पत्तियों को वक्फ सम्पत्ति मानते हुए वक्फ में मिलाने का आदेश पारित किया है.
बोर्ड के इस मनमाने आदेश को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench of High Court) के समक्ष चुनौती दी गई, जिस पर न्यायालय ने बोर्ड के उक्त आदेश पर स्थगन आदेश पारित कर दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय (Justice DK Upadhyay) और न्यायमूर्ति रजनीश कुमार (Justice Rajnish Kumar) की खंडपीठ ने राजेंद्र अग्रवाल और एक अन्य की ओर से पारित याचिका पर दिया. याची की ओर से अधिवक्ता गौरव मेहरोत्रा ने दलील दी कि अयोध्या जनपद के इस मामले में चौक स्थित चार दुकानों को वक्फ बोर्ड ने 31 जुलाई 2019 को आदेश पारित करते हुए अपनी सम्पत्तियों में मिला लिया.
इसे भी पढ़ेंःअभियुक्त अतुल राय दुर्दांत अपराधी है, जो संसद में पहुंचकर विधि निर्माता बन गया: हाईकोर्ट