उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अयोध्या विवाद: फैसले से पहले सख्त हुआ शिया वक्फ बोर्ड, जारी किये आदेश

देश के सबसे चर्चित और संवेदनशील अयोध्या विवाद के फैसले से पहले यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने भी सख्त आदेश जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने कहा है कि अयोध्या विवाद के संबंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आने वाले फैसले के तहत उत्तर प्रदेश में शरारती तत्वों द्वारा साजिश की कोई अप्रिय घटना न होने पाए, इसलिए प्रदेश के समस्त मुतवल्लियों को एडवाइजरी जारी की गई है.

शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी.

By

Published : Nov 4, 2019, 5:06 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 5:58 PM IST

लखनऊ: देश के सबसे चर्चित और संवेदनशील अयोध्या विवाद के फैसले से पहले प्रशासन अलर्ट पर है. धर्मगुरु देशवासियों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की और हर फैसले के स्वागत करने की अपील करते नजर आ रहे हैं. वहीं अब इस मामले पर यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने भी सख्त आदेश जारी कर दिए हैं.

जानकारी देते शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिजवी.

यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सूबे के सभी वक्फ सम्पतियों पर बने मदरसे, मस्जिदों, कर्बलाओं, दरगाओं और इमामबाड़ों को लेकर सख्त हिदायत जारी की है. शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि अयोध्या राम मंदिर के संबंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आने वाले फैसले के तहत उत्तर प्रदेश में शरारती तत्वों द्वारा साजिश करके कोई अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दिया जाना चाहिए. इस उद्देश्य से शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अपनी सभी वक्फ मस्जिदों, इमामबाड़े, दरगाह, मदरसों, कब्रिस्तानों में पूर्व से होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को छोड़कर अयोध्या प्रकरण से संबंधित किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी है.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने अयोध्या फैसले से पहले निगरानी को लेकर जारी की एडवाइजरी

ऐसे मुत्तवली जो बोर्ड के आदेशों को नहीं मानेंगे या उसकी अनदेखी करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले या फैसले के बाद शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से यह निर्देश जारी किए गए हैं.
- वसीम रिजवी, चेयरमैन, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड

Last Updated : Nov 4, 2019, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details