उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: शिया समाज ने मनाया पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन - Imambara Lucknow

पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर शिया समुदाय ने राजधानी लखनऊ में कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया.

lucknow NEWS
शिया समुदाय ने मनाया पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन

By

Published : Nov 4, 2020, 8:26 PM IST

लखनऊ:पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर इस्लामिक माह रबी-उल-अव्वल की 17 तारिख के मौके पर बुधवार को राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में महफिल-ए-मिलाद और नजर नियाज का बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया.

हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर शिया समुदाय के अकीदतमंदों ने एक दूसरे को रसूल-ए-अकरम और शिया समाज के छठे इमाम जाफर सादिक के जन्मदिन की बधाइयां दीं. महिलाओं और बच्चों ने भी अपने घरों में महफिल और मिलाद कर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटीं. रसूल-ए-अकरम और इमाम जाफर सादिक के जन्मदिन के मौके पर लखनऊ के ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े में भी महफिल का आयोजन हुआ. जिसमें शिया धर्मगुरु मौलाना सदफ जौनपुरी और मीसम जैदी के साथ कई उलेमा मौजूद रहे.

गौरतलब है कि शिया समुदाय पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन इस्लामिक माह रबी उल अव्वल की 17 तारीख को मनाता है. इस मौके पर कई बड़े आयोजन किए जाते रहे हैं. लेकिन, इस बार कोविड-19 की महामारी के चलते भीड़ भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध है. जिसकी वजह से कई धार्मिक आयोजन सादगी के साथ और ऑनलाइन माध्यम से किए जा रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details