उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 7 पुरुष और 5 महिलाएं गिरफ्तार - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 7 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं.

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

By

Published : Sep 19, 2020, 3:22 AM IST

लखनऊ:पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय के निर्देशन में पुलिस ने शुक्रवार को सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 7 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं.

इंदिरा नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंशी पुलिया चौराहा के पास देह व्यापार किया जा रहा है. इस अनैतिक व्यापार की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच टीम ने एसीपी अलीगंज की उपस्थिति में छापा मारा. छापेमारी के दौरान वहां पर दूसरे जनपद व राज्यों से देह व्यापार के लिए लाई गईं पांच महिलाएं और सात पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने सभी अभियुक्तों को अनैतिक देह व्यापार के मामले में जेल भेज दिया है. आरोप है कि पंकज गुप्ता मोटी कमीशन प्राप्त करने के लिए गैर जनपदों व गैर राज्यों से महिलाओं और लड़कियों को लखनऊ में देह व्यापार कराता था. पंकज गुप्ता के साथ इसके अन्य साथी भी यहां पर कॉल करके ग्राहकों को बुलाते थे. वहीं दूसरी ओर देह व्यापार कराने के लिए लड़की और महिलाओं को भी प्रोवाइड कराते थे.

इंदिरा नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के पास अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी की. यहां शिवाजी पुरम लेन नंबर 11 के मकान नंबर 120 में पंकज गुप्ता नाम के युवक ग्राउंड फ्लोर पर सेक्स रैकेट संचालित कर रहा था. छापामारी के दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details