लखनऊ : प्रयागराज के मांडा का रहने वाला सात वर्ष का किशोर बादल वर्ल्ड रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने के बाद मिर्जापुर से पैदल लखनऊ पहुंचा. इस अभियान में उसका पूरा परिवार हौसला अफजाई करने के लिये साथ है. मंगलवार को बादल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बादल को आशीर्वाद दिया. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलवाने के लिए भी कहा. बादल विंध्याचल से लखनऊ के लिए एक अगस्त को चला था और 8 अगस्त को लखनऊ पहुंचा. बादल के कोच ने बताया कि 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जब बादल थक रहा था तो उसे एनर्जी ड्रिंक और पानी बीच-बीच में दे रहे थे.
बताते चलें कि उड़ीसा के बुधिया ने 7 साल की उम्र में पुरी से भुवनेश्वर की 65 किलोमीटर की दूरी महज 7 घंटे 2 मिनट में तय कर वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया था. इसी रिकाॅर्ड को तोड़ने के इरादे से प्रयागराज मांडा इलाके का सात साल का बादल सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए निकल पड़ा. बादल ने एक अगस्त को मिर्जापुर धाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के बाद अपनी यात्रा शुरू की.