लखनऊ:राजधानी में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. शनिवार को 58 से अधिक लोग वायरस की चपेट में आ गए. एक परिवार के सात मरीज कोरोना की गिरफ्त में आ गए. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू हुआ. इस दौरान पोर्टल पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शहर के ज्यादातर इलाके कोरोना वायरस की चपेट में आ गए. लखनऊ में शनिवार को 58 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें 28 पुरुष व 30 महिलाएं शामिल हैं. इनमें चार बच्चे भी हैं. वहीं जानकीपुरम में एक ही परिवार के सात सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई.
इसके अलावा सदर के एक परिवार में चार सदस्यों में कोरोना वायरस मिला. मरीज के संपर्क में आने पर इन लोगों ने जांच कराई गयी थी. वहीं आशियाना में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना पीड़ित कई मरीजों की तबीयत बिगड़ रही है.
ये भी पढ़ें- यूपी में ओमीक्रोन संकट के बीच नए साल के पहले दिन सैर-सपाटा, पूजन-दर्शन और मौज-मस्ती...