उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नेशनल इंटर कॉलेज में सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप, शिकायत करने पर गुरुजी ने भी पीटा

राजधानी के नेशनल इंटर कॉलेज में छात्र के साथ मारपीट किए जाने का प्रकरण सामने आया है. आरोप है कि सीनियर्स ने छात्र के साथ रैगिंग व मारपीट की. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि मामूली मारपीट की घटना थी.

जानकारी देता छात्र
जानकारी देता छात्र

By

Published : Jul 21, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 6:40 PM IST

लखनऊ : राजधानी के नेशनल इंटर कॉलेज में छात्र के साथ मारपीट किए जाने का प्रकरण सामने आया है. आरोप है कि सीनियर्स ने छात्र के साथ मारपीट की. जब छात्र इसकी शिकायत करने पहुंचा तो शिक्षक ने भी पीटा. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि मामूली मारपीट की घटना थी.

आर्यन सरकारी सहायता प्राप्त नेशनल इंटर कॉलेज की कक्षा नौ का छात्र है. उसने इसी साल नेशनल इंटर कॉलेज में दाखिला लिया था. आर्यन ने बताया कि उसने घटना की शिकायत स्कूल के एक शिक्षक से की तो उन्होंने भी पीटा. छात्र का कहना है कि सीनियर्स ने उनके साथ रैगिंग की है. इस पूरे मामले की शिकायत लेकर पुलिस चौकी भी गया था. पुलिस ने उसकी बात सुनी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

जानकारी देता छात्र

ये भी पढ़ें : LU: समाजशास्त्र विभाग की वॉल ऑफ फेम में प्रो. एके सरन से लेकर गोपाल राय तक शामिल
प्रिंसिपल बोले मामूली मारपीट :स्कूल के प्रिंसिपल रामचंद्र ने इस पूरे प्रकरण को मामूली मारपीट बताया है. उनका कहना है कि कुछ छात्रों के बीच मारपीट हुई थी. शिक्षकों ने नाराज होने पर थोड़ी सजा दे दी थी. प्रिंसिपल की मानें तो इससे ज्यादा मामला कुछ और नहीं है. उनका कहना है कि इस प्रकरण में दोनों पक्ष के अभिभावकों को आज बुलाया गया था. अभिभावकों को समझा बुझा दिया गया है. सभी को भविष्य में इस तरह की गलती ना करने की चेतावनी भी दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 21, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details