लखनऊ: वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष गुप्ता ने शनिवार को शहर के कैफी आज़मी एकेडमी में अपनी पुस्तक हिंदू राष्ट्र का विमोचन किया. आशुतोष ने अपनी पुस्तक के बारे में सभी को विस्तार से बताया कि किस तरह से देश को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की तैयारी हो रही है.
लखनऊ: वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने अपनी पुस्तक का किया विमोचन
जिले में पत्रकार आशुतोष गुप्ता ने अपनी पुस्तक हिंदू राष्ट्र का विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले सभी राजनीतिक दल अल्पसंख्यकों का वोट हासिल करने के लिए उनकी तरफ ध्यान देते थे, लेकिन अब इनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है.
पत्रकार आशुतोष गुप्ता की किताब का विमोचन.
मंच से आशुतोष हिंदू संगठन आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर बरसे. उन्होंने आरएसएस को रोकने के लिए कांग्रेस, सपा और तमाम राजनीतिक दलों को अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव लाने का सुझाव दिया.
पुस्तक हिंदू राष्ट्र का हुआ विमोचन
- वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष गुप्ता ने शनिवार को शहर के कैफी आज़मी एकेडमी में अपनी पुस्तक हिंदू राष्ट्र का विमोचन किया.
- इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनाने के चक्कर में मुस्लिमों को और अल्पसंख्यकों को बिल्कुल न्यूट्रल कर दिया गया है.
- पहले सभी राजनीतिक दल अल्पसंख्यकों का वोट हासिल करने के लिए उनकी तरफ ध्यान देते थे, लेकिन अब इनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है.
- सपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को बढ़ाने में समाजवादी पार्टी का ही योगदान है.
- उन्होंने उत्तर प्रदेश में अखलाक की घटना का भी जिक्र किया.