उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: जागरुकता बढ़ने से ही खत्म होगा मलेरिया, स्वस्थ होगा समाज - world malaria day

गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस पर लोगों में जागरुकता फैलाने और अधिक जानकारी देने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश संचारी रोग विभाग की निदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी मुख्य अतिथि की भूमिका में उपस्थित रहीं.

लखनऊ में विश्व मलेरिया दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By

Published : Apr 25, 2019, 10:43 PM IST

लखनऊ:राजधानी के प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के संचारी रोग अधिकारी और पैरामेडिकल स्टॉफ को मलेरिया रोग के प्रति जागरुक करने के लिए गुरुवार को विश्व मलेरिया दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.

लखनऊ में विश्व मलेरिया दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

संगोष्ठी के बारे में संचारी रोग विभाग के निदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि मलेरिया के रोग को खत्म करने और लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कई ऐसी योजनाएं प्रदेश भर में लागू की हुई हैं. उन्होंने कहा कि मलेरिया के मरीज पिछले वर्षों में कम हुए हैं. हालांकि तराई बेल्ट में भले ही पिछले वर्ष मरीजों की संख्या बढ़ी हो लेकिन उनको काफी हद तक काबू में किया गया है. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मलेरिया ग्रसित मरीजों या बुखार से आने वाले मरीजों को भी जांच करवाने और लैब टेक्निशियन और लैब असिस्टेंट को ट्रेनिंग दी गई है.

मलेरिया को रोकने के लिए हमने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जागरुकता और ट्रेनिंग के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा आस-पास के लोगों में मलेरिया के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हमने एक रैली भी निकलवाई जिसका उद्देश्य मलेरिया को खत्म करने के प्रति जागरुकता फैलाना था.

-डॉ मिथिलेश चतुर्वेदी, निदेशक, स्वास्थ्य भवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details