उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

AKTU : 3 लाख से ज्यादा छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव, जानिए क्यों - एकेटीयू

राजधानी लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय(Abdul Kalam Technical University) की सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. संशोधित कार्यक्रम के तहत अब यह परीक्षाएं जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी. परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में शुरू होकर सितंबर तक कराई जाएगी.

3 लाख से ज्यादा छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव
3 लाख से ज्यादा छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव

By

Published : Jul 15, 2021, 7:04 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम में परिवर्तन कर दिया गया है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से गुरुवार को इसकी घोषणा भी की गई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर ( स्नातक एवं परास्नातक ) के रेगुलर तथा कैरी ओवर परीक्षाओं के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. इसके साथ ही अंतिम वर्ष की परीक्षा का भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया.


कोविड -19 महामारी को देखते हुए शैक्षिक सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर के अन्तिम वर्ष के आखिरी सेमेस्टर तथा अन्य सभी वर्षों में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षाओं का फाइनल एवं Tentative परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था. प्रदेश सरकार द्वारा 30 जुलाई को बीएड प्रवेश परीक्षा, 20 अगस्त को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा ( PET - 2021 ) परीक्षा आयोजित की जा रही है. इन परीक्षाओं में प्रदेश भर के करीब 3 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं का शामिल होना संभावित है.


ऑनलाइन होगी परीक्षाएं

  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है.
  • यह परीक्षा अब कुल 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे की होगी. इसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से पहले इंटरनेट के संबंध में व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
  • परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी.
  • छात्रों को कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं दी जाएगी.
  • ऑनलाइन परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व लॉगिन करना होगा.
  • ऑनलाइन परीक्षा के दौरान 1.45 मिनट के पश्चात प्रश्नपत्र स्वतः सबमिट ( Auto Submit ) का प्राविधान रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details