उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

ट्रैक्टर ट्राॅली की टक्कर से स्कूटी सवार की इलाज के दौरान मौत

श्याम विहार कॉलोनी का रहने वाला रामनारायण गुरूवार को पुरनिया की ओर जा रहा था. इस दौरान परागी मंदिर के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी.

मड़ियांव थाना
मड़ियांव थाना

By

Published : Jul 7, 2022, 8:30 PM IST

लखनऊ : राजधानी के मड़ियांव थाना में गुरूवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राॅली ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. जिसके बाद सड़क दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर ले जाया गया. इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर ट्राॅली को बरामद कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, श्याम विहार कॉलोनी का रहने वाला रामनारायण पुरनिया की ओर जा रहा था. इस दौरान परागी मंदिर के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. जिससे स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से लदी हुई थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर भेजा. वहीं इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : राजधानी में बढ़ी ठगी की घटनायें, जानिये कहां कितने मामले हुये दर्ज
मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि स्कूटी सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसको इलाज के लिये ट्राॅमा सेंटर ले जाया गया है. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर ट्राॅली को कब्जे में ले लिया गया है. चालक की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details