लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण मार्च के बाद से ही स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए. बीते 8 महीने से काफी कम अभिभावक स्कूल की फीस दे रहे हैं. राजधानी के सेवेन्थ डे अडवेंटिस सेकेन्डरी स्कूल में 2 बच्चों की फीस जमा न होने पर उनकी ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी गईं. इससे नाराज अभिभावकों ने बच्चों के साथ स्कूल के बाहर धरना दिया.
लखनऊ: फीस जमा नहीं की तो स्कूल ने बंद कर दी ऑनलाइन क्लास - लखनऊ के स्कूल
राजधानी लखनऊ में फीस जमा न करने पर स्कूल प्रबंधन की ओर से दो बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज बंद कर दी गईं. गुरुवार को नाराज अभिभावकों ने बच्चों के साथ स्कूल के बाहर धरना दिया. तभी मौके से गुजर रहे एक शख्स ने बच्चों की फीस जमा की. परिजनों का आरोप है कि 2 महीने की फीस जमा न होने पर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज बंद कर दी हैं.
परिजन अनूप कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री यशस्विनी सिंह क्लास पांच व पुत्र आरोह कक्षा तीन में पढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि वे एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं थे और लॉकडाउन के दौरान मई में उनकी नौकरी छूट गई थी. इस कारण वह बच्चों की दो महीने की फीस जमा नहीं कर सके. उन्होंने आरोप लगाया कि फीस न जमा होने के कारण हमारे बच्चों को ऑनलाइन क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप से निकाल दिया गया. परिजनों का कहना है कि कई बार प्रिंसिपल से मिलकर जल्द फीस जमा करने की बात कही गई, लेकिन इसके बावजूद बच्चों को ऑनलाइन क्लास ज्वाइन नहीं कराई गई.
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने जमा की फीस
अनूप कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि वह गुरुवार को एक बार फिर स्कूल पहुंचे तो उन्हें फीस जमा करने के बाद ही क्लास ज्वॉइन कराने की बात कही. इसके बाद नाराज परिजन बच्चों समेत स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए. इसी दौरान वहां से निकल रहे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अरमान खान पहुंचे. उन्होंने धरने पर बच्चों को बैठे देख कारण पूछा तो फीस जमा न होने की बात सुनकर उनके होश उड़ गए. मामले की जानकारी के बाद उन्होंने मानवता दिखाते हुए बच्चों के 4 माह की फीस 8320 रुपये जमा किए.