गोरखपुर: उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ और संस्कृत प्राकृतिक भाषा विभाग दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रशांत राघवम नामक संस्कृत नाटक का मंचन विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अभिराज राजेंद्र मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रति कुलपति प्रोफेसर हरिशरण, हरियाणा महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर राजेश्वर प्रसाद मिश्र, मॉरीशस से एमजीआई मोका संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ विश्वनंद पतिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुरली मनोहर पाठक, कार्यशाला संयोजक डॉ. कुलदीपक शुक्ल सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राएं मौजूद रहे.
कलाकारों ने नाटक मंचन के लिए की कड़ी मेहनत
इस नाटक के लेखक प्रोफेसर अभिराज राजेंद्र मिश्र, संपादन प्रोफेसर मुरली मनोहर पाठक, डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह देव, निर्देशन प्रोफ़ेसर मुरली मनोहर पाठक, श्रीनिवास पाठक और संयोजन डॉ. दीपक शुक्ला द्वारा किया गया. इस संस्कृत नाटक मंचन में कई पात्र लड़कों पर आधारित थे, लेकिन इन पात्रों पर लड़कियों ने अपना अभिनय प्रस्तुत किया. इस मंचन को सफल बनाने के लिए 30 कलाकारों ने लगभग एक माह की कड़ी मशक्कत के बाद नाटक का मंचन किया.