लखनऊ:निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष से दिल्ली में मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस बैठक में चुनावी तैयारियों व गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सीटों के बंटवारे और रणनीति पर बातचीत हुई. एक दो दिन में फिर से बैठक होगी, जिसमें सीटों को लेकर फैसला होगा.
बैठक के बाद डॉ. संजय निषाद ने बताया कि अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई है और अगली बैठक में गठबंधन का स्वरूप तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी के सभी 75 जिला कमेटियों ने तय किया है कि विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी गठबंधन को जिताने में पूरी मदद करेगी.
डॉ. संजय निषाद ने कहा कि बैठक में निषाद पार्टी की सभी मांगों को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मान लिया है. खास तौर से मझवार समुदाय के लोगों द्वारा उपनाम के तौर पर मांझी, केवट, मल्लाह, गोंड, राजगोंड आदि लिखने पर भी, उन्हें मझवार जाति का प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था को लागू करने को लेकर निर्णायक चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि जल्द ही बीजेपी हाईकमान के साथ अगली बैठक होगी, जिसमें सीटों के बंटवारे समेत अन्य मुद्दों पर भी अंतिम फैसला होगा.