लखनऊ:2022 में होने वालेयूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की सक्रियता बढ़ गयी है.लखनऊ में सनातन संस्कृति रक्षा दल ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. पार्टियां समीकरणों के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के लिए रणनीति बना रही हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सहित विपक्षी पार्टियां भी चुनाव की तैयारियां जोर शोर से जुटी हुई हैं.
जानकारी देते सनातन संस्कृति रक्षा दल के अध्यक्ष ओम गुरु चरण दास लखनऊ में सनातन संस्कृति रक्षा दल का दफ्तर गुरुवार को खोला गया. गुरुवार को राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज क्षेत्र में सनातन संस्कृति रक्षा दल के दफ्तर का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम गुरु चरण दास व लखनऊ के प्रभारी राम आसरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
सनातन संस्कृति रक्षा दल के दफ्तर का उद्घाटन सनातन संस्कृति रक्षा दल का मुख्य कार्यालय तराव कोराव इलाहाबाद प्रयाग में है. सनातन संस्कृति रक्षा दल का चुनाव चिन्ह अंगूर है, वही इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम गुरु चरण दास है. पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर लखनऊ में पार्टी कार्यालय खोला है. इस मौके पर सनातन संस्कृति रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम गुरु चरण दास ने कहा कि आगामी चुनाव को पूरी तैयारी से लड़ा जाएगा. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा: समाजवादी सरकार बनी तो कराएंगे जातीय जनगणना, मिलेगी सबको हिस्सेदारी
लखनऊ में सनातन संस्कृति रक्षा दल के कार्यालय के उद्घाटन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. सनातन संस्कृति रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम गुरु चरण दास ने कहा कि हमारी पार्टी धर्म और समाज में हो रहे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सहित अनेक मुद्दों को लेकर लड़ेगी. हमारा प्रयास आगामी चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का होगा. इस चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर जीत पार्टी हासिल करेगी. पार्टी ने लखनऊ में कार्यालय खोलकर विधानसभा चुनाव के अभियान का आगाज किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप