उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अखिलेश यादव का जन्मदिन आज, यूपी बोर्ड के टॉपर्स को आज देंगे लैपटॉप, सीएम योगी ने दी बधाई - अखिलेश यादव का जन्मदिन

समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता आज अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मना रहे हैं. अखिलेश आज यूपी बोर्ड के टॉपर्स को लैपटॉप देंगे. इस मौके पर सीएम योगी ने उनको बधाई दी.

etv bharat
sp president akhilesh yadav birthday

By

Published : Jul 1, 2022, 8:17 AM IST

Updated : Jul 1, 2022, 10:37 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन आज है. वो आज यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप देंगे. अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनको बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- सीबीआई ने अतीक अहमद के गुर्गे हमज़ा अंसारी को किया गिरफ्तार

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट में लिखा है कि युवाओं, महिलाओं, बुज़ुर्गों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और समाज के हर वर्ग के जीवन में अपनी दूरदर्शी सोच से बहुआयामी बदलाव लाने वाले विकास पुरुष राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को फोन पर जन्मदिन की बधाई दी. आज अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता केक काटेंगे और सपा मुख्यालय के बाहर भंडारे का आयोजन करेंगे.

अखिलेश यादव यूपी बोर्ड (10वीं और 12वीं) के प्रदेश में प्रथम पांचवें स्थान तक के मेधावी छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित करेंगे. अखिलेश यादव का यह 49 वां जन्मदिन है. प्रदेश में पार्टी कार्यालयों पर उनके जन्मदिन पर कार्यक्रम हो रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 1, 2022, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details