उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रयागराज से बरेली तक भाजपा सरकार को घेरेगी समाजवादी पार्टी, होगा बड़ा आंदोलन - भारतीय जनता पार्टी सरकार

शाहजहांपुर में सपा नेता रोशनलाल वर्मा के अवैध निर्माण को गिराए जाने और बरेली में सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप ढहाए जाने के मामले में भी प्रतिनिधि मंडल बीजेपी को घेरेगा.

etv bharat
राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी

By

Published : Apr 23, 2022, 10:18 PM IST

लखनऊ: प्रयागराज में एक बार फिर सामूहिक हत्याकांड और सपा नेताओं पर लगातार सरकार की कार्रवाई से आहत सपा अब भाजपा सरकार पर हमलावर होती दिखाई दे रही है. सपा का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड से पीड़ित परिवार को लोगों से मिलेगा. वहीं, शाहजहांपुर में सपा नेता रोशन लाल वर्मा के अवैध निर्माण को गिराए जाने और बरेली में सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप ढहाए जाने के मामले में भी प्रतिनिधि मंडल बीजेपी को घेरेगा.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा का प्रतिनिधि मंडल प्रयागराज जाएगा. प्रयागराज में शुक्रवार रात सुनील कुमार यादव निवासी ग्राम खेवराजपुर, पोस्ट सिकंदरा, थाना थरवई, विधान सभा सोरॉव के परिवार के 5 लोगों राजकुमार यादव, कुसुम यादव, सविता यादव, मनीषा यादव व साक्षी यादव की हत्या कर दी गई. प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जाएंगे. प्रतिनिधिमंडल में दुर्गा प्रसाद यादव विधायक/पूर्व मंत्री, उज्जवल रमण सिंह पूर्व मंत्री, पूजा पाल विधायक समाजवादी पार्टी, वासुदेव यादव पूर्व एम.एल.सी, गीता पासी विधायक, समाजवादी पार्टी एवं रामवृक्ष यादव पूर्व एम.एल.सी शामिल हैं.

26 अप्रैल को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जनपद बरेली जाएगा. प्रतिनिधि मंडल बरेली में समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को भाजपा सरकार द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से बुलडोजर चलाकर धराशाई कर दिया गया है. बाकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना चाहती है. इसके संबंध में प्रतिनिधि मंडल जनपद बरेली जाएगा जो मामले की जांच करके उसी दिन जिलाधिकारी से भी मिलकर वार्ता करेंगे.

यह भी पढ़ें-स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को दी पैसा कमाने की छूट, पर कहा, 'सरकारी पैसे को पूरा डकार जाना बुरी बात'

प्रतिनिधिमंडल में संजय लाठर नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद उत्तर प्रदेश, कमाल अख्तर विधायक/पूर्व मंत्री, प्रवीण सिंह ऐरन पूर्व सांसद, भगवत शरण गंगवार पूर्व मंत्री, ओंकार सिंह यादव पूर्व मंत्री, वीरपाल सिंह यादव पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी, डॉ. राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ/सदस्य विधान परिषद, विजयपाल सिंह पूर्व विधायक, डॉ. आई.एस तोमर पूर्व मेयर बरेली, सुल्तान बेग पूर्व विधायक, शिवचरन कश्यप जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बरेली, शमीम खां सुल्तानी महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बरेली शामिल हैं.

शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रोशन लाल वर्मा के विरुद्ध बिना किसी नोटिस आदि के भाजपा सरकार द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से बुलडोजर चलवाकर उनकी बिल्डिंग को धराशाई कर दिया गया. उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. इसकी जानकारी के लिए प्रतिनिधि मंडल जनपद शाहजहांपुर जाएगा. जो मामले की जांच करके उसी दिन जिलाधिकारी से भी मिलकर वार्ता करेंगे.

प्रतिनिधिमंडल में हेमराज वर्मा पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी, डॉ. राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ/एम.एल.सी, तनवीर अहमद जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी शाहजहांपुर, अमित यादव पूर्व एम.एल.सी. समाजवादी पार्टी, शशांक यादव पूर्व एम.एल.सी समाजवादी पार्टी, उपेन्द्र पाल सिंह पूर्व प्रत्याशी पुवायां शाहजहांपुर, नीरज मौर्या पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी, रणंजय सिंह यादव जिला महासचिव समाजवादी पार्टी शाहजहांपुर, एवं कपिल वर्मा ‘स्वर्णकार‘ महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी शाहजहांपुर शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details