उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में आयोजित करेगी मुलायम की श्रद्धांजलि सभा - 21 अक्टूबर को प्रदेशभर में श्रद्धांजलि सभा

समाजवादी पार्टी कार्यालय
समाजवादी पार्टी कार्यालय

By

Published : Oct 13, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 1:08 PM IST

11:57 October 13

जारी किया गया पत्र

लखनऊ : समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित करेगी. समाजवादी पार्टी की तरफ से सभी संगठन के पदाधिकारियों को पत्र भेजकर 21 अक्टूबर को सभी जिलों में मंडल स्तर पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. समाजवादी पार्टी की तरफ से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन से सभी कार्यकर्ता शोकाकुल हैं, उन्हें श्रद्धांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने के लिए 21 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाए और श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाए. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व कार्यकर्ताओं को जारी किए निर्देश में कहा है कि 21 अक्टूबर को सभी अपने-अपने क्षेत्र व जिले में मुलायम सिंह यादव की श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन करें.

Last Updated : Oct 13, 2022, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details