लखनऊ : दिसंबर महीने में प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव (municipal elections) में जीत दर्ज करने को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक बेहतरीन रणनीति तैयार करने का काम किया है. समाजवादी पार्टी के नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली सफलता के बाद अब नगर निकायों में पार्टी अच्छा परफार्मेंस करना चाहती है. इसको लेकर पार्टी के तमाम नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है. मुलायम सिंह यादव के निधन का शोक सपा नेता मना रहे हैं. समाजवादी पार्टी अगले सप्ताह से नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेगी. समाजवादी पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने को लेकर पार्टी पूरा फोकस कर रही है. अभी 21 अक्टूबर को पार्टी के संरक्षक दिवंगत स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. इसके ठीक बाद समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव की तैयारियों को तेजी से जिले में आगे बढ़ाएगी. प्रभारियों की नियुक्ति करने के साथ ही संगठनात्मक रूप से भी पार्टी का गठन किया जाएगा और हम बेहतर ढंग से निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने का काम करेंगे. पिछले साल में पंचायत चुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने अच्छी सफलता प्राप्त की थी. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी. अब जब निकाय चुनाव हो रहे हैं उत्तर प्रदेश में तो हम इसको लेकर अपनी रणनीति बना रहे हैं. जनता को समझाने का प्रयास करेंगे कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनविरोधी है, महंगाई बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में समाजवादी पार्टी अपनी पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता से नगर निकाय चुनाव में समर्थन मांगने का काम करेगा.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ेगी और इसको लेकर हर स्तर पर काम हो रहा है. उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में लगाया जाएगा जो लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और समाजवादी पार्टी के संघर्षशील जुझारू कार्यकर्ता हैं, उन्हें निकाय चुनाव की टिकट दिए जाएंगे.