उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सम्मेलन 28 व 29 को, सपा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन पर लगेगी मुहर

समाजवादी पार्टी का प्रदेश और राष्ट्रीय सम्मेलन 28 और 29 सितंबर को राजधानी में किया जाएगा. लखनऊ के रमाबाई मैदान में विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी

By

Published : Sep 27, 2022, 3:59 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी का प्रदेश और राष्ट्रीय सम्मेलन 28 और 29 सितंबर को राजधानी में किया जाएगा. लखनऊ के रमाबाई मैदान में विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना तेज कर दिया है. सदस्यता अभियान में बनाए गए सक्रिय सदस्यों को इस प्रदेश और राष्ट्रीय सम्मेलन में बुलाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होगी.


इस सम्मेलन के माध्यम से समाजवादी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा करेगी. समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान के बाद नए सिरे से संगठन का पुनर्निर्माण किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी किसी नए व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अखिलेश यादव को चुने जाने पर मुहर लगाई जाएगी. इसके अलावा कई अन्य संगठनात्मक मुद्दों और भविष्य की चुनावी रणनीति के साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक भी इस बैठक में चर्चा करते हुए तैयार की जाएगी. ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैदर अब्बास से खास बातचीत की.

जानकारी देते समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैदर अब्बास

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता हैदर अब्बास ने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछले तीन महीने से देशभर में उत्तर प्रदेश में अपना सदस्यता अभियान चला रही है. हर 50 सदस्य पर समाजवादी पार्टी का एक सक्रिय सदस्य बनाया गया है और उन सक्रिय सदस्यों के 15% सदस्य रहेंगे, वही हमारे राज्य सम्मेलन में जाएंगे तथा 10% सक्रिय सदस्य प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय सम्मेलन में जाएंगे, जो प्रतिनिधि राज्य सम्मेलन में जा रहे हैं वह उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे तथा जो प्रतिनिधि राष्ट्रीय सम्मेलन में जाएंगे, वह राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरी करेंगे. यह सम्मेलन लखनऊ में पांच वर्ष के बाद हो रहा है. 28 सितंबर को राज्य सम्मेलन और 29 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में यह दोनों सम्मेलन किए जाएंगे. इस सम्मेलन में समाजवादी पार्टी अपनी आगे की रणनीति तय करने का काम करेगी. तमाम मुद्दों को लेकर हम एक आर्थिक प्रस्ताव अपने सम्मेलन में लाएंगे और सरकार की नीतियों का पर्दाफाश करेंगे.

सपा प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा हम राजनीतिक प्रस्ताव लाएंगे, जिसमें देश में किस प्रकार से विपक्ष को खत्म करने की साजिश की जा रही है, इसका भी जिक्र किया जाएगा. जांच एजेंसियों को सामने लाकर भारतीय जनता पार्टी विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. हम ऐसे सभी मुद्दे राजनीतिक प्रस्ताव में लाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता की आवाज उठाने से रोका जा रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और विधायकों को विधानसभा नहीं जाने दिया गया. ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर हम भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव लाएंगे.

यह भी पढ़ें : मदरसों के NEET परीक्षा पास छात्रों का होगा सम्मान: मंत्री धर्मपाल सिंह


सदस्यता अभियान चलाया गया है. लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम किया गया है. हम 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एक बेहतरीन रणनीति बनाने का काम करेंगे और समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर आगे बढ़ेंगे और अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. राज्य और राष्ट्रीय सम्मेलन में भविष्य की चुनावी रणनीति संगठन के कामकाज संगठन के अभियान से तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें : 750 करोड़ से बुंदेलखंड का विकास होगा, हेरिटेज होटल की चेन से जोड़े जाएंगे किले

ABOUT THE AUTHOR

...view details