लखनऊ : समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर सदस्यता अभियान तेजी के साथ चला रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सपा का यह अभियान सबसे ज्यादा पूर्वांचल में ठीक ढंग से चल रहा है और इससे खुश अखिलेश यादव आने वाले कुछ दिनों में पूर्वांचल के दौरे पर जाएंगे और लोगों को सदस्य बनाने का काम करेंगे. इसके अलावा कई वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी देने की भी योजना बना रहे हैं. इसके अलावा बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी में मिल रही कम सफलता को देखते हुए अखिलेश यादव वहां का भी दौरा करेंगे और समाज के सभी वर्ग के लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे.
अभियान से जुड़े सपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी का यह अभियान सबसे ज्यादा तेजी से पूर्वांचल के जिलों में देखने को मिल रहा है. पूर्वांचल में काफी संख्या में लोगों को जोड़ने में सफलता भी मिली है. पार्टी की तरफ से जो सदस्यता अभियान के प्रभारी बनाए गए हैं वह लोग अपने जिलों में बेहतर ढंग से अभियान चला रहे हैं. इससे खुश अखिलेश यादव सितंबर महीने के पहले सप्ताह में आजमगढ़, जौनपुर, देवरिया, भदोही, चंदौली जैसे जिलों के दौरे करते हुए अभियान को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राम गोविंद चौधरी ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि सदस्यता अभियान तेजी के साथ चल रहा है. पूर्वांचल में जिस प्रकार से सपा, विधानसभा चुनाव से पहले रैली निकालकर लोगों को जोड़ने का काम कर रही थी ठीक उसी प्रकार का रिस्पांस इस सदस्यता अभियान में मिल रहा है. बलिया के आस-पास के जिलों में काफी संख्या में लोग सदस्य बन रहे हैं. इससे उत्साहित अखिलेश यादव जल्द ही अपना कार्यक्रम करने वाले हैं.