उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

समाजवादी पार्टी उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने जारी किया पार्टी का नया स्लोगन- 'भैय्या हैं तो भरोसा है' - up news in hindi

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव की दूसरे दौर की समीक्षा यात्रा शुक्रवार को आरंभ हो रही है. किरणमय नंदा ने लखनऊ में गुरुवार को पार्टी का नया स्लोगन 'भैय्या हैं तो भरोसा है' जारी किया.

samajwadi-party-released-new-slogan-bhaiya-hain-to-bharosa-hai-for-up-assembly-elections-2022
samajwadi-party-released-new-slogan-bhaiya-hain-to-bharosa-hai-for-up-assembly-elections-2022

By

Published : Oct 21, 2021, 9:31 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव की दूसरे दौर की समीक्षा यात्रा शुक्रवार को आरंभ हो रही है. इस दूसरे दौर की यात्रा से ठीक पहले पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने पार्टी का नया स्लोगन 'भैय्या हैं तो भरोसा है' देर शाम जारी किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अखिलेश यादव पर भरोसा है और वह उन्हें इस चुनाव में जीत दिलाएंगे.

स्लोगन जारी करते समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा

किरणमय नंदा और विकास यादव के नेतृत्व में शुरू हुई समीक्षा यात्रा का दूसरा चरण कल सीतापुर जिले से आरंभ हो रहा है. यह यात्रा लखीमपुर, पीलीभीत, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में जाएगी. इस दौरान दोनों नेता जिले की निचली ईकाई से लेकर जिला अध्यक्ष, सांसद और विधायकों सहित जिले के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. एक जिले में दोनों नेता दो दिन प्रवास करेंगे. इस तरह यात्रा का दूसरा चरण 31 अक्टूबर को समाप्त होगा.

स्लोगन जारी करते समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा


स्लोगन जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि प्रदेश का अधिकांश युवा अखिलेश यादव को अपना नेता मानता है और यह स्लोगन नहीं युवाओं के दिल की बात है. 2012 की तरह युवा एक बार फिर भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी को वोट देंगे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. अखिलेश यादव ने पिछली सरकार में युवाओं को लैपटॉप देकर उनकी जरूरतों को समझा था. वर्तमान सरकार को युवाओं से कोई लेना-देना नहीं है.


लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में हम भाजपा के कुशासन और विफलता को मुद्दा बनाकर मैदान में उतरेंगे. 2012 में प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव का विकास देखा है और भाजपा की सरकार से लोगों का मोहभंग हो चुका है. ऐसे में कोई संदेह नहीं कि प्रदेश की जनता एक बार फिर अखिलेश यादव को अपना मुख्यमंत्री बनाए. विकास यादव और मनीष कुमार ने भी अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया और कहा कि पार्टी का संगठन दिन-रात मेहनत कर रहा है. जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. हमें कोई संदेह नहीं की अगली सरकार समाजवादी पार्टी की होगी.

ये भी पढ़ें- प्रसपा की कई दलों से गठबंधन की बात चल रही है, लेकिन सपा है पहली प्राथमिकता: शिवपाल सिंह यादव

इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा के साथ समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार व संदीप तिवारी सहित कई नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details