लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव की दूसरे दौर की समीक्षा यात्रा शुक्रवार को आरंभ हो रही है. इस दूसरे दौर की यात्रा से ठीक पहले पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने पार्टी का नया स्लोगन 'भैय्या हैं तो भरोसा है' देर शाम जारी किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अखिलेश यादव पर भरोसा है और वह उन्हें इस चुनाव में जीत दिलाएंगे.
किरणमय नंदा और विकास यादव के नेतृत्व में शुरू हुई समीक्षा यात्रा का दूसरा चरण कल सीतापुर जिले से आरंभ हो रहा है. यह यात्रा लखीमपुर, पीलीभीत, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में जाएगी. इस दौरान दोनों नेता जिले की निचली ईकाई से लेकर जिला अध्यक्ष, सांसद और विधायकों सहित जिले के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. एक जिले में दोनों नेता दो दिन प्रवास करेंगे. इस तरह यात्रा का दूसरा चरण 31 अक्टूबर को समाप्त होगा.
स्लोगन जारी करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि प्रदेश का अधिकांश युवा अखिलेश यादव को अपना नेता मानता है और यह स्लोगन नहीं युवाओं के दिल की बात है. 2012 की तरह युवा एक बार फिर भारी बहुमत से समाजवादी पार्टी को वोट देंगे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. अखिलेश यादव ने पिछली सरकार में युवाओं को लैपटॉप देकर उनकी जरूरतों को समझा था. वर्तमान सरकार को युवाओं से कोई लेना-देना नहीं है.