लखनऊ:समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इसमें सभी विधायकों को भी बुलाया गया है. इस बैठक के पीछे का मकसद पिछले दिनों राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सपा के कई विधायकों के क्रॉस वोटिंग की चर्चा थी, जिसको लेकर अखिलेश यादव विधायकों से इस बारे में बातचीत करेंगे. किन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है, उसको लेकर बातचीत की जाएगी.
अखिलेश यादव क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों को पार्टी से हटा भी सकते हैं. इससे पहले वह विधायकों के साथ बातचीत करते हुए, उन्हें एहसास कराने की कोशिश करेंगे कि वह पार्टी नेतृत्व के दिशा निर्देश के बावजूद राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को क्रॉस वोट किए. इसके पीछे की वजह भी पूछेंगे.