उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

UP Elections Result 2022: करहल सीट पर अखिलेश यादव जीते

करहल सीट पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव जीत गए हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एसपी सिंह बघेल को हराया है. अखिलेश यादव पहली बार विधान सभा का चुनाव लड़े थे.

etv bharat
samajwadi-party-presdient-akhilesh-yadav

By

Published : Mar 10, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 10:03 PM IST

करहल सीट पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव जीत गए हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधान सभा की करहल सीट से मजबूत चुनाव आयोग के अनुसार करहल सीट (Karhal Election Result 2022) से अखिलेश यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एसपी सिंह बघेल से जीत गये हैं.

शुरू में बघेल इस चुनावी मैदान में तीसरे स्थान पर चल रहे थे और दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप नारायण थे. करहल सीट मैनपुरी में पड़ती है जो मुलायम सिंह और समाजवादी पार्टी का गढ़ है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने लिए उस विधानसभा को चुना जहां कभी उनके पिता स्कूल टीचर थे. समाजवादी पार्टी के लिहाज से यह सबसे सुरक्षित सीट थी. अखिलेश यादव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने भी दांव चला. उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) को उतारा. बघेल भी इस इलाके में जाना-पहचाना नाम हैं.

ये भी पढ़ें- गोरखपुर शहर सीट पर योगी आदित्यनाथ ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर रचा इतिहास

20 मार्च को मतदान से पहले समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने वोटर्स को लुभाने की हर कोशिश की. पहले अखिलेश ने अपने पिताश्री मुलायम सिंह को यादव को उतारा. उसी दिन बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह प्रचार में उतरे. बीजेपी ने करहल सीट को बंगाल की नंदीग्राम सीट और यूपी की अमेठी सीट में तब्दील करने का चक्रव्यूह रचा. मुख्यमंत्री योगी भी इस कोशिश में शरीक रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 10, 2022, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details