उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, महिलाओं का सड़क पर निकलना मुश्किल - समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि सत्ता संरक्षण में भाजपाई नेता भी खुलकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. खुद पुलिसकर्मियों के परिवार भी सुरक्षित नहीं. भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की धरती रक्तरंजित हो चली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 5, 2022, 9:44 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर तरफ हत्या, लूट, अपहरण और दुष्कर्म हो रहे हैं. महिलाओं का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है. व्यापारियों को लगातार बेखौफ अपराधी निशाना बना रहे हैं.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि सत्ता संरक्षण में भाजपाई नेता भी खुलकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. खुद पुलिसकर्मियों के परिवार भी सुरक्षित नहीं. भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की धरती रक्तरंजित हो चली है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में व्यापारी सर्वाधिक असुरक्षित हैं. हरदोई का कपड़ा व्यापारी लापता है. पुलिस खानापूरी करती रही नतीजा कुछ दूर नहर में उसका शव मिला. घर से दो किलोमीटर दूर उसकी बाइक और कपड़े मिलने पर पुलिस की नींद खुली. एटा के जलेसर में 50 लाख की फिरौती नहीं मिलने पर सराफा कारीगर की हत्या कर दी गई. भोगांव में सर्राफ के मकान में कई लाख की लूट हो गई.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि राम नगरी अयोध्या में 8 माह में 155 महिलाओं का अपहरण हो गया. उसमें 81 के साथ दुष्कर्म की वारदातें दर्ज हुई हैं. हर माह में एक हत्या का रिकॉर्ड बना है. महिलाएं कैसे सुरक्षित रह सकती हैं जब सत्ता के नशे में चूर भाजपाई ही खुलेआम छेड़छाड़ करते मिलते हैं. बागपत में भाजपा नेता ने महिला चिकित्सा अधिकारी से छेड़छाड़ की. पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में दिखाई दी क्योंकि मामला सत्ताधारी दल का था. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी में सहेली के साथ जा रही युवती की कार सवार युवकों ने अपहरण करने की कुचेष्टा की. वहीं एक महिला प्रधानाचार्य से भी अभद्रता हुई. औरैया में एक युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. मुरादाबाद में एक युवती से दुष्कर्म के बाद अश्लील फोटो वायरल होने से क्षुब्ध युवती ने जान दे दी. राजधानी में एक पुलिसकर्मी की बेटी ने शोहदों के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया. जब पुलिस वाला ही न्याय की गुहार कर रहा हो तो जनसामान्य का क्या हाल होगा? उन्होंने कहा कि अपराधी कितने बेखौफ हैं. भाजपा समर्थित खनन माफियाओं की दबंगई से जाहिर है उन्हें पुलिस का खौफ है, न कानून का डर है. आगरा में माफिया बिना टोलटैक्स चुकाए हाईस्पीड में बैरियर तोड़ते हुए आधा दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर निकाल ले गए. मुख्यमंत्री इतनी घटनाएं होने पर भी कानून के राज का दावा करते नहीं थकते हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) के निर्देश पर सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ से समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर बताया कि विधानसभा क्षेत्र संख्या-18 नगीना (सुरक्षित) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज कुमार पारस द्वारा अपनी विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थलों (बूथों) के मतदाताओं को दूर स्थित मतदेय स्थलों से जोड़ने तथा मतदेय स्थलों का अव्यवहारिक सम्भाजन किये जाने की शिकायत बिजनौर के जिलाधिकारी से की गई है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को उक्त शिकायत की. प्रतिनिधिमंडल में केके श्रीवास्तव, डॉ हरिश्चन्द्र सिंह यादव एवं राधेश्याम सिंह यादव शामिल थे.



सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में अध्ययनरत मूकबधिर (एचआई) छात्रा की रहस्यमयी मृत्यु की जानकारी के लिये मंगलवार को सुबह 11.00 बजे विश्वविद्यालय जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में रविदास मेहरोत्रा विधायक, पूर्व मंत्री उप्र सरकार, डॉ. मनोज कुमार पांडेय विधायक, मुख्य सचेतक विधान मंडल दल, अरमान खान विधायक एवं सुशील दीक्षित निवर्तमान महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी लखनऊ शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के लुलू मॉल में फिर पढ़ी गई नमाज, Video Viral

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जनपद महराजगंज जायेगा. जनपद महराजगंज के विधान सभा क्षेत्र फरेन्दा के धानी ब्लाॅक के ग्राम सभा झागपार महदेवा निवासी शिव कुमार विश्वकर्मा करमहा ग्राम सभा में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात थे. कुछ दबंग लोगों द्वारा उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा था, जिससे आजिज आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. जिसकी जानकारी एवं शोक संतप्त परिवार से मिलने के लिए प्रतिनिधि मंडल झागपार महदेवा महराजगंज पहुंचेगा. प्रतिनिधि मंडल में रामआसरे विश्वकर्मा पूर्व मंत्री उप्र सरकार, लक्ष्मीकान्त उर्फ पप्पू निषाद पूर्व मंत्री उप्र सरकार, डॉ. मोहसिन पूर्व विधायक, विजय बहादुर यादव पूर्व विधायक, महेन्द्र चौहान नि. प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, उप्र एवं आमिर हुसैन नि. जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, महराजगंज शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़ें : राजस्थान के धौलपुर से विधायक रहे अब्दुल सगीर आरएलडी में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details