लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yada) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है. उत्तर प्रदेश में अपराधिक घटनाओं की बाढ़ आ रही है, लेकिन जीरो टॉलरेंस वाली भाजपा सरकार अपराधमुक्त होने का ढोल पीटकर खुद की वाहवाही करने में मगन है. महिलाएं, दलित, पिछड़े सभी सताए जा रहे हैं. बच्चियों की जिंदगी से अमानवीय खिलवाड़ विचलित करने वाला है. सत्ता संरक्षित अपराधियों में पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं रह गया है. अपराधी पुलिस पर भी हमलावर हो रहे हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yada) ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा राज में जातीय संरक्षण से भी अपराध बढ़ रहे हैं. अलीगढ़ में दलित परिवार की बेटियां समुदाय विशेष के लोगों द्वारा छेड़खानी से तंग आकर पलायन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि पीलीभीत में कक्षा 12 की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर पुलिस की संवेदनहीनता की हद थी कि थाने में पीड़ित परिवार को नौ घंटे बिठाए रखा. जहांगीराबाद में चारा लेने गई नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म हुआ. मऊ चित्रकूट थाना क्षेत्र में एक चार साल की बच्ची को बिस्कुट दिलाने का लालच देकर एक युवक ने दुष्कर्म किया. मोहम्मदी खीरी में एक 15 साल की किशोरी से पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, लड़की की हालत गम्भीर है.
उन्होंने कहा कि कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में एक युवक ने घर में घुसकर पड़ोसी महिला की गर्दन चाकू से रेत दी. एक 14 साल के लड़के के बड़े भाई का हत्यारोपित मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन में कार्यरत बताया जाता है. जिस दिन मुख्यमंत्री लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे, उसी दिन वहां दलित बालिका के साथ अपराधियों ने गैंगरेप किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के सभी दावे खोखले साबित हो चुके हैं. बहन-बेटियों की अस्मिता से रोज खिलवाड़ हो रहा है. भाजपाई सत्ता के नशे में चूर हैं. भाजपा राज में महिलायें सुरक्षित नहीं हैं. उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की विदेशों तक में बदनामी हो रही है. वहीं सोमवार को समाजवादी पार्टी की ओर से एक वीडियो ट्वीट किया गया.