लखनऊ : बीते छह माह से समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव का हर सियासी दांव पेंच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने नाकाम साबित हो रहा है. फिर भी सपा मुखिया अपनी किसी भी नाकामी से कोई सबक नहीं सीख रहे हैं. अब उन्होंने विधान परिषद चुनाव में संख्या बल ना होते हुए भी आदिवासी समाज से आने वालीं कीर्ति कोल को चुनावी रण में उतारकर अपनी एक और शिकस्त तय कर दी है. आदिवासी समुदाय की कीर्ति कोल ने सोमवार को अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. नामांकन के समय सपा मुखिया मौजूद नहीं थे. राजनीति के जानकार अखिलेश यादव के इस फैसले को उनकी एक और सियासी गलती बता रहे हैं.
गौरतलब है राज्य विधान परिषद की दो रिक्त सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. जिन दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं, इसमें पहली सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है, जो सपा के सीनियर नेता अहमद हसन के निधन के चलते खाली हुई थी. दूसरी सीट का कार्यकाल 5 मई 2024 तक है, यह भाजपा के जयवीर सिंह के इस्तीफे के चलते खाली हुई है. दोनों ही सीटों की अलग-अलग अधिसूचना जारी हुई है. ऐसे में सामान्य बहुमत से इन पर फैसला होगा. 11 अगस्त को इन दोनों सीटों के लिए मतदान होना है. एक एमएलसी सीटें जीतने के लिए कम से कम 200 विधायकों का वोट चाहिए. इस लिहाज से भाजपा की दोनों सीटों पर जीत तय है.