लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अभी से अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. सपा के उच्च स्तरीय नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरकर भाजपा का मुकाबला करने को लेकर रणनीति बनाने पर ध्यान दे रहे हैं. इसके लिए वह सपा संगठन को पूरी तरह से मजबूत करने पर फोकस कर रहे हैं. जिससे संगठन के दम पर भाजपा से सीधा मुकाबला किया जा सके.
दरअसल, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के अध्यक्ष अखिलेश यादव केंद्र में बीजेपी सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष की कवायद भी कर रहे हैं और उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगे करते हुए साथ देने का ऐलान भी किया है. वहीं जब उत्तर प्रदेश में चुनावी राजनीति की बात की जाए तो अखिलेश यादव से जुड़े नेताओं का कहना है कि इस बार अखिलेश यादव अन्य किसी दल के साथ समझौता किए बगैर बीजेपी से सीधे मुकाबले की रणनीति बना रहे हैं. अखिलेश यादव छोटे दलों के सहारे वह पिछले चुनाव का अनुभव देख चुके हैं, बड़े दलों के साथ भी वह चुनावी मैदान में उतरकर अनुभव ले चुके हैं. ऐसे में अब अखिलेश यादव अपने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संगठन को बूथ स्तर तक पूरी तरह से मजबूत करते हुए चुनाव मैदान में उतरने की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. यही कारण है कि अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सदस्यता अभियान की बड़े स्तर पर शुरुआत कराई है और गांव गांव में कार्यकर्ताओं को लोगों को सदस्य बनाने में सफलता भी मिल रही है.