लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रमुख लोगों के साथ बैठक की. अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान सपा के कई विधायकों की क्राॅस वोटिंग को लेकर भी बातचीत की. समाजवादी पार्टी ने एक आंतरिक रिपोर्ट तैयार कराई है. सूत्रों के अनुसार, सपा के जिन 5 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है अखिलेश यादव अब उनके खिलाफ कार्यवाही को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राय मशविरा कर रहे हैं.
पिछली 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए एनडीए उम्मीदवार रहीं द्रौपदी मुर्मू को मतदान किया था, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के अंदर तमाम तरह के सवाल भी उठे थे. इसको लेकर अखिलेश यादव ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. जिसमें कुछ विधायकों के साथ-साथ पार्टी के प्रमुख लोगों को बुलाया गया था. हालांकि किन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है इसकी जानकारी अभी समाजवादी पार्टी ने सार्वजनिक नहीं की है.
समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि समीक्षा बैठक लगातार हो रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सपा का सदस्यता अभियान भी तेजी के साथ चल रहा है. राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान क्राॅस वोटिंग को लेकर भी बातचीत हो रही है. जल्द ही इस पर कोई निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्तर पर लिया जाएगा.